टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Mercedes Maybach GLS; नए डिजाइन के होंगे अलॉय व्हील्स, बंपर और हेडलैंप
हाल ही में मर्सिडीज-बेंज GLS मेबैक फ्लैगशिप SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई मर्सिडीज मेबैक GLS में पुरानी वाले के मुकाबले कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसमें एयर डैप डिजाइन के साथ ही इंटीरियर में भी बड़े अपडेट मिलेंगे। वहीं यह भारत में साल 206 में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-से नए फीचर्स मिलेंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज GLS मेबैक फ्लैगशिप SUV को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इस शानदार SUV को साल 2023 में पहला अपडेट मिला। वहीं, अब इसे फिर से एक बार अपडेट मिलने वाला है। दरअसल मर्सिडीज-बेंज GLS मेबैक फ्लैगशिप SUV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह साल 2026 में लॉन्च होगी। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए मॉडल में क्या-क्या देखने के लिए मिला।
मर्सिडीज मेबैक GLS फेसलिफ्ट में क्या होगा बदलाव?
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मर्सिडीज मेबैक GLS फेसलिफ्ट के आगे और पीछे का हिस्सा ढका हुआ दिखाई दिया। फोटो देखकर लगता है कि इस SUV में पहले लेकिन अधिक स्पष्ट हेडलैंप यूनिट मिलने वाली हैं, जो हल्के ढंग से बदले गए ग्रिल साथ मिल जाते हैं। ग्रिल को नए हेडलैंप क्लस्टर के साथ देखने के लिए मिला। फ्रंट बंपर में क्रोम बिट्स, एक्स्ट्रा क्रीज और थोड़ा लंबा प्रोफाइल के साथ नया एयर डैप डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसके साथ ही इसके फ्रंट बंपर और हेडलैंप पर एलईडी सिग्नेचर का डिजाइन भी अपडेट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली किफायती गाड़ी की तलाश? Alto K10 से लेकर Grand i10 Nios तक हैं ये बेस्ट ऑप्शन
नए डिजाइन के होंगे अलॉय व्हील्स
मर्सिडीज-मेबैक GLS के अलॉय व्हील्स के लिए नए डिजाइन को छोड़कर साइड प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिया गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ की बात करें तो बम्पर को चौड़े क्रोम बैंड से इसे नया लुक मिलता है। इसके टेलगेट डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन टेल लैंप में नए ग्राफिक्स हो सकते हैं, जो नई E-Class और EQS फेसलिफ्ट से मिलते जुलते होंगे।