Move to Jagran APP

Mercedes की भारत में लांचिंग को लेकर बड़ी तैयारी, 15 नए माॅडल को 2021 में उतारने का बताया प्लान

भारत में कंपनी के आगामी नए माॅडल के साथ-साथ कुछ फेसलिफ्ट माॅडल होंगे। मर्सिडीज इस साल अप्रैल में नई S-Class Limouusine नई GLA और AMG GT ब्लैक सीरीज शुरू करने की योजना बना रही है। देखा जाए तो 2020 के ब्रिकी आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना में 42.7% कम है।

By BhavanaEdited By: Updated: Thu, 14 Jan 2021 11:58 AM (IST)
Hero Image
मर्सिडीज की कार की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes Plan For 2021: साल 2020 ब्रिकी के मामले में किसी भी वाहन निर्माता कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन 2021 को लेकर कंपनियां अपने पूरी तैयारी में जुटी है। इसी तर्ज पर लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज 2020 में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने के बावजूद 2021 में वापस उछाल के रुख में सकारात्मक बनी हुई है। जर्मन ऑटो दिग्गज मर्सिडीज इस साल भारत में अपने पैर मजबूत करने के लिए 15 वाहनों को लाॅन्च करेगी। जिनमें कुछ मौजूदा माॅडल के नए अवतार तो कुछ पूरी तरह से नई गाड़ियां शामिल होंगी।

2020 में ब्रिकी में आई भारी गिरावट: 2020 में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश भर में सिर्फ 7,893 कारें बेचीं हैं, जो 2019 में बेची गई 13,786 इकाइयों से काफी कम है। कुल मिलकार देखा जाए तो 2020 के ब्रिकी आंकड़े पिछले वर्ष की तुलना में 42.7 प्रतिशत कम है। लेकिन कोविड-19 महामारी में बिक्री के आंकड़ों पर गहरे प्रभाव के बावजूद कार निर्माता वर्ष की अंतिम तिमाही में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में सफल रहा। पिछले चार महीनों में मर्सिडीज ने 2,886 यूनिट बेचीं। जो पिछले साल की कुल बिक्री का 36 फीसदी से अधिक है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहा कि "2020 उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व साल रहा और हम अपने और अपने डीलरों के लिए एक मजबूत बिक्री वसूली बनाने के लिए खुश हैं। हम Q3 के मुकाबले Q4 पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए विशेष रूप से संतुष्ट हैं, और पिछले तिमाहियों से बिक्री की गति को जारी रखते हैं।"

उन्होंने बताया कि "भारत में कंपनी के आगामी नए माॅडल के साथ-साथ कुछ फेसलिफ्ट  माॅडल होंगे। मर्सिडीज  इस साल अप्रैल में नई S-Class Limouusine, नई GLA और AMG GT ब्लैक सीरीज शुरू करने की योजना बना रही है। हम सतर्क आशावादी बने हुए हैं और महामारी के कारण बाजार में उथल-पुथल का सामना करने के बावजूद बिक्री की गति को जारी रखने के प्रति आश्वस्त हैं।"