MG Air Electric Car: एमजी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार जनवरी में इस दिन हो सकती है लॉन्च, सामने आई ये जानकारी
MG Air Electric Car वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक छोटे साइज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें 2 सीटर और 4 सीटर विकल्प को दिए जाने की उम्मीद है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 02:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Air Electric Car: टाटा की Tiago EV वर्तमान समय में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है और इसे टक्कर देने के लिए MG मोटर भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे एयर इलेक्ट्रिक कार (Air Electric Car) कहा जा रहा है।
इसे कुछ समय ही सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया है। अब इससे जुड़ी एक और जानकारी समाने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमजी एयर इलेक्ट्रिक कार को 5 जनवरी, 2023 को पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपने डीलरशिप पर ' ब्लॉक योर डेट' वाला आमंत्रण भेजा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दिन ब्रांड की नहीं इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाएगा।
दो बैटरी विकल्प के साथ हो सकती पेश
चीन में मिलने वाली MG Air EV के आधार पर उम्मीद है कि भारत में आने वाला मॉडल सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट वाले 30kW बैटरी पैक और 50kW बैटरी पैक विकल्प के साथ आ सकता है। 30kW बैटरी पैक 40 bhp की पावर देने में सक्षम है। वहीं, 50kW बैटरी पैक 67bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। विदेशों में मिलने वाले इस मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 200km से 300km रेंज के बीच एक विकल्प मिलता है।