Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MG Astor SUV को खरीदने का शानदार मौका कंपनी दे रही है 1.50 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट

इस कार में आपको 5 वेरिएंट - स्टाइल सुपर शार्प स्मार्ट और सेवी मिलता है। MG Astor SUV BS6 फेज 2-अनुपालन वाले 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आता है।हाल के दिनों में MG Motor ने Astor SUV का नया हवाना ग्रे कलर ऑप्शन भी पेश किया है। इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इसपर 1.50 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट दे रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 21 Jun 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
MG Astor SUV, a bumper discount of Rs 1.50 lakh See all details here

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया इस महीने अपनी एस्टोर एसयूवी पर 1.50 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। ग्राहक इन छूटों का लाभ नकद छूट , कॉर्पोरेट लाभ और एक्सचेंज बोनस के रूप में उठा सकते हैं। आपको बता दें, ये ऑफर 30 जून 2023 तक ही वैध है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सबसे सुनहरा मौका हो सकता है।

MG Astor SUV

MG Astor के NA पेट्रोल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है,जबकि टर्बो -पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें, वेरिएंट और स्टॉक के उपलब्धता के आधार पर छूट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती है। अगर आपको इससे जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप अपने आस-पास के डीलरशिप पर जाकर पता लगा सकते हैं।

MG Astor SUV इंजन

इस कार में आपको 5 वेरिएंट - स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी मिलता है। MG Astor SUV BS6 फेज 2-अनुपालन वाले 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आता है। NA पेट्रोल इंजन 106 hp पावर और 144 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसे फाइव-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टर्बो-पेट्रोल मिल 136 hp की पीक पावर और 220 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को सीक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है। हाल के दिनों में MG Motor ने Astor SUV का नया हवाना ग्रे कलर ऑप्शन भी पेश किया है। इसका नया कलर ऑप्शन सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। एमजी ने पिछले महीने शुरुआती कीमत पर ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च किया था। भारत में  इस कार की कीमत 40.30 लाख (एक्स-शोरूम) है।

जल्द होगी अपडेट

आपको बता दें, एमजी इंडिया हाल के दिनों में अपडेटेड एस्टर एसयूवी (Updated MG Astor SUV) को अपने हेक्टर  फेसलिफ्ट से जुड़ी कई सुविधाएं मिल सकती है। जैसे कार में ऑटो लॉक अनलॉक की सुविधा, इंटेलिजेंट टर्न इंडीकेटर्स, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओपेन नए सॉफ्टवेयर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिल सकती है।