MG Car Price Hike: होली का न करें इंतजार; पहले ही खरीद लें MG की कार, बाद में पड़ेगा पॉकेट पर भार
MG Gloster Car Price Features Engine MG Motor India ने ग्लॉस्टर की क़ीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की है।अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मार्च से पहले खरीद लें क्योकिं वाहन निर्माता कंपनी मार्च से अपनी कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 17 Feb 2023 12:15 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India 1 मार्च 2023 से अपने Gloster मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है। हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत को बढ़ाने के पीछे कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि यह BS6 2.0 नियमों के चलते इंजन में बदलाव हो रहा है जिसके कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है।
MG Gloster
एमजी ग्लॉस्टर की क़ीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी 60 हजार रुपये की गई है। वहीं हेक्टर के डीज़ल और पेट्रोल वेरीएंट्स की क़ीमत में 60,000 और 40,000 रुपए का इजाफा किया गया है।
40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी
अगर आप मार्च में एमजी की ZS इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आपको अपने बजट को हाई करना होगा, क्योकिं अब इसके कीमत में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं एस्टर 30,000 रुपए तक महंगी होगी। आपको बता दें ,सभी वेरीएंट्स की एक्स-शोरूम क़ीमत पर बढ़ोतरी होगी। वहीं एमजी मे इसी साल जनवरी में अपने सभी मॉडल्स के दाम 1 लाख रुपये बढ़ाए थे और अब दूसरी बार अपनी गाडियों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है।एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स
थ्री रो MG Gloster SUV एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है। इसमें 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटिंग के साथ एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेशन जैसी कई सुविधांए मिलती है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, आदि जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए है।