MG Comet EV: बड़े काम की साबित हो सकती है ये छोटी-सी इलेक्ट्रिक कार, लग्जरी फीचर के साथ देगी 230 KM की रेंज
कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसे टाइप 2 चार्जर का उपयोग करके लगभग 7 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। एमजी का दावा है कि एक फुल चार्ज पर कॉमेट ईवी की रेंज करीब 230 किलोमीटर है। (फाइल फोटो।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 25 Apr 2023 07:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Comet EV को कल यानी बुधवार के दिन देश में आधिकारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ये दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले एमजी के पास एकमात्र इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी के रूप में मौजूद है।
कंपनी ने MG Comet को एकदम अलग डिजाइन दी है, मुख्य रूप से युवा कार खरीदारों को लक्षित करके बनाया गया है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी इस कार को किफायती दामों में लॉन्च करेगी। आइए इससे संबंधित सभी जानकाररियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
MG Comet EV की डिजाइन
एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों और चार सीटों के साथ आती है। ये छोड़ी सी ईवी कार भीड़भाड़ वाले शहरों में काफी प्रक्टिकल साबित होने वाली है। आपको बता दें कि इसका टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है। MG Comet EV को गुजरात के हलोल में कंपनी के प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित किया जा रहा है। ये इलेक्ट्रिक कार GSEV प्लेटफॉर्म पर आधारित है।