Move to Jagran APP

MG Comet EV: क्या 'छोटा पैकेट बड़ा धमाल' साबित होगी एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खूबियां

MG Comet EV इस कार के इंटीरियर पर Floating Twin Display भी है। आने वाली एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है। चार्जिंग के तौर पर एमजी कॉमेट ईवी 3.3kW एसी चार्जर का इस्तेमाल करती है। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 20 Apr 2023 08:44 AM (IST)
Hero Image
MG Comet EV: छोटा पैकेट बड़ा धमाल एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor इंडिया ने भारत में नई एमजी कॉमेट ईवी छोटी इलक्ट्रिक कार का अनावरण किया है, आने वाली 2 डोर  इलेक्ट्रिक कार बहुत सारी नई तकनीक और सुविधाओं से लैस है, इतना ही नहीं इस कार के इंटीरियर पर Floating Twin Display भी है। जो इसके लुक को काफी निखारता है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। 

MG Comet EV  फीचर्स

इसमें फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच की स्क्रीन होगी, जो टच स्क्रीन यूनिट इंफोटेनमेंट यूनिट के तरह काम करती है, जबकि ड्राइवर के सामने दूसरी स्क्रीन का उपयोग इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए किया जाता है।इसके साथ ही इस मॉडल में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, मल्टीपल एयरबैग, पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी हैडलाइट्स, एंबियंट लाइट, कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती है। ये तो कंफर्म है कि आने वाली कॉमेट ईवी के लिए मैनुअल दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है।

MG Comet EV बैटरी पैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाली एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार 17.3kWh बैटरी पैक और रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 41.4bhp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करती है।

MG Comet EV चार्जर

चार्जिंग के तौर पर, एमजी कॉमेट ईवी 3.3kW एसी चार्जर का इस्तेमाल करती है। जो केवल 5 घंटे में 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है और उसी चार्जर के इस्तेमाल से ईवी को फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है। डाइमेंशन के तौर  MG ईवी 2,974 मिमी लंबी, 1,505 मिमी चौड़ी  है। इसके अलावा,मॉडल का व्हीलबेस सिर्फ 2,010mm है।

MG Comet EV कीमत

कहा जा रहा है कि वाहन निर्माता कंपनी एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 26 मई को बता सकती है। वहीं इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। आने वाली MG कॉमेट EV का भारत में अभी कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।