Move to Jagran APP

MG Comet EV ने जून 2023 में बेचीं 1,184 इलेक्ट्रिक कारें, लॉन्च होते ही मिल रहा तगड़ा रिस्पॉन्स

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले मिलता है। इसके साथ ही स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन दिया गया है। जिसका डिजाइन iPad से मिलता है। इसमें आपको की-लेस एंट्री इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 5050 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स आदि बहुत कुछ मिलता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 17 Jul 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
MG Comet EV sold 1,184 electric cars in June 2023
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख 98 रुपये (एक्स-शोरूम) है। लॉन्च होते हैं इस गाड़ी की मार्केट में अच्छी-खासी डिमांड भी देखी जा रही है। जून 2023 में एमजी कॉमेंट की कुल 1,184 यूनिट ईवी की बिक्री हुई है, जो अपने आप में बड़ी बात है। आइये जानते हैं इस ईवी ऐसा क्या है खास, जिसे लोग तेजी से अपनी रहे हैं।

MG Comet ELectric Car

MG Comet EV का लुक और डिजाइन काफी दमदार है। आपको बता दें, कंपनी की ये कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है। जिसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार को कई अलग -अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है। साइज में छोटी होने के बावजूद इसका एक्सटीरियर काफी दमदार है।

एडवांस इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले मिलता है। इसके साथ ही स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन दिया गया है। जिसका डिजाइन iPad से मिलता है। इस कार में आपको की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स आदि बहुत कुछ मिलता है। इस कार के केबिन को स्पेस ग्रे थीम से सजाया गया है।

किफायती कीमत में आने वाली एडवांस ईवी

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिया गया है।

कैसे करें बुकिंग?

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग चालू हो गई है, आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं।