कल लॉन्च होने को तैयार MG की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स
अगर आप रेडियो स्टेशन बदलना चाहते हैं फोन कॉल करना चाहते हैं या सेटिंग समायोजित करना चाहते हैं तो बड़े आइकन और अच्छी तरह से लेबल किए गए मेनू की मदद से ये सब आसानी से कर सकेंगे। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 18 Apr 2023 10:22 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 19 अप्रैल यानी कल इंडियन मार्केट में एमजी Comet EV लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साइज के मामले में ये इलेक्ट्रिक कार मारुति ऑल्टो से भी छोटी होने की सूचना है। आइये जानते हैं एमजी की इस किफायती इलेक्ट्रिक कार के खासियतों के बारे में।
कितनी मिलेगी रेंज?
MG Comet को दो बैटरी पैक विकल्प 20 kWh और 25 kWh के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक फुल चार्ज पर इन बैटरी पैक की रेंज लगभग 150 किमी और 200 किमी होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में ये कार सिट्रोएन ईसी3 के साथ-साथ टियागो ईवी को भी टक्कर दे सकती है। इससे संबंधित अभी बहुत से खुलासे होने बाकी हैं।संभावित इंटीरियर
कंपनी ने आज फिर से MG Comet का एक टीजर दिखाया है। इसमें कार के इंटीरियर पर Floating Twin Display प्रदर्शित किया गया है। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि डैशबोर्ड पर MG ब्रांडिंग के साथ एसी वेंट हाउसिंग, साइड पैनल और दो बड़ी स्क्रीन दी गई हैं। अगर आप रेडियो स्टेशन बदलना चाहते हैं, फोन कॉल करना चाहते हैं या सेटिंग समायोजित करना चाहते हैं तो बड़े आइकन और अच्छी तरह से लेबल किए गए मेनू की मदद से ये सब आसानी से कर सकेंगे। आपको बता दें कि कंपनी 19 अप्रैल को MG Comet पेश कर सकती है।
एडवांस होगी केबिन?
हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक रूप में MG Comet के इंटीरियर की झलक पेश की थी। इसके स्टीयरिंग व्हील पर 2-स्पोक डिजाइन के साथ दोनों तरफ कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें एक तरफ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स और दूसरी ओर मीडिया कंट्रोल्स हे सकते हैं। कार का इंटीरियर लगभग Wuling Air EV जैसा ही है।
साइज के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार ऑल्टो 800 से भी छोटी है। इसे खास चीन में ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बना जा रहा है, जिसमें 2 सीटों और 4 सीटें के विकल्प मिलने की उम्मीद है।