MG लेकर आई Cyber GTS कॉन्सेप्ट कार, सिंगल चार्ज में देगी 510km की रेंज
MG Cyber GTS Concept Car MG एक कॉन्सेप्ट कार को गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया है। इसका नाम MG Cyber GTS है। यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 510 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अभी तक कई गाड़ियां पेश की जा चुकी है। इसमें MG ने अपनी एक नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। जिमका नाम MG Cyber GTS है। इसे 1968 MGC GTS सेब्रिंग के रूप में पेश किया गया है। जिसने 1968 में 12 ऑवर्स ऑफ सेब्रिंग जीता था, इसके साथ ही सबसे तेज़ फिनिशिंग वाली MG फ़ैक्टरी कार बन गई थी। आइए जानते हैं इसके बारे में।
MG Cyber GTS Concept का कैसा है डिजाइन
इसका डिजाइन काफी शानदार है। इसमें कम फ्रंट एंड और लाइटबार एलिमेंट के साथ पीछे की तरफ यूनियन जैक जैसे टेल लैंप लगाए गए हैं। इसे 2+2 स्पोर्ट्सकार कहा जा रहा है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और एक ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- जून में 2-व्हीलर और 3-व्हीलर का मार्केट हुआ मजबूत, 3% बढ़ी इन गाड़ियों की सेल
MG Cyber GTS Concept का पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन की जानकारी को जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें साइबरस्टर के पावरट्रेन के रूप ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और रियर-व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आएगी। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है। इसका पावरट्रेन 335 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करता है। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। यह सिंगल चार्ज में 444 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है जो 503 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। यह सिंगल चार्ज में 510 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है।