MG ने दिखाई Electric Concept Hyper car EXE 181 की झलक, जानें कैसी हैं खूबियां
ब्रिटिश कार निर्माता MG की कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। लेकिन Beijing Auto Show से पहले कंपनी ने Electric Hyper car EXE 181 के Concept मॉडल को पेश कर दिया गया है। MG EXE 181 में कंपनी ने किस तरह की खूबियों को दिया है। इसकी टॉप स्पीड क्या है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में सामान्य कारों के साथ ही Electric cars को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में Beijing Auto Show से पहले MG की ओर से Electric Concept Hypercar EXE 181 को पेश किया गया है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह के डिजाइन के साथ इसे पेश किया गया है। इसकी टॉप स्पीड क्या है और इसके प्रोडक्शन वर्जन को कब तक लाया जा सकता है।
पेश हुई MG की Hypercar EXE 181
एमजी मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट हाइपरकार EXE 181 को पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार को Beijing Auto Show के शुरू होने से पहले ही पेश कर दिया है। इस कार को EX181 से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - 30 April से इन दो कंपनियों की कारें खरीदना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमत
कैसा है डिजाइन
कंंपनी ने नई Concept hypercar EXE 181 को लैंड स्पीड रिकॉर्ड कार EX181 से प्रेरित होकर बनाया है। ऐसे में इसको काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। देखने में यह किसी UFO की तरह लगती है। सिंगल सीट के साथ पेश की गई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक हाइपर कार में एयरब्रेक जैसे फीचर को दिया गया है। इसकी स्पीड इतनी तेज है कि इसे रोकने के लिए पैराशूट का उपयोग किया जाता है।
कितनी दमदार होगी मोटर
एमजी ने अभी इस हाइपर कार को कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है। ऐसे में इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई हैं। लेकिन इसमें हर पहिए के लिए एक मोटर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सिर्फ 1.9 सेकेंड में ही इस कार को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी 415 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। कंपनी की ओर से इसमें जो मोटर दी जाएगी उससे इसे एक हजार हॉर्स पावर से ज्यादा की ताकत मिल सकती है।कब होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से अभी इसे सिर्फ कॉन्सेप्ट हाइपर कार के तौर पर पेश किया जा रहा है। अभी इस कार का प्रोडक्शन वर्जन तैयार नहीं किया गया है। ऐसे में अगर इसके प्रोडक्शन वर्जन को लाया जाता है तो उसके पहले कई तरह के टेस्ट किए जाएंगे। जिस कारण करीब दो से चार साल के बाद ही इसके प्रोडक्शन वर्जन को सामने लाया जा सकता है।