MG Price Hike: नवरात्रि से ठीक पहले MG की गाड़ी खरीदने वालों को मिला झटका, 28,000 रुपये तक बढ़े इन मॉडलों के दाम
MG Price Hike वाहन निर्माता कंपनी एमजी ने अपने हेक्टर और हेक्टर प्लस मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। ये दोनों ही मॉडल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इनमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Price Hike: अगर आप इस त्योहारी सीजन MG की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी फेमस हेक्टर (Hector) और हेक्टर प्लस (Hector Plus) एसयूवी की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दोनों मॉडलों पर अब अधिकतम 28,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
गौरतलब है कि ये पहले मॉडल नहीं हैं जिसकी कीमतों को बढ़ाया गया है। इससे पहले MG ने अपने एस्टर (Astor) मॉडल की कीमतों में भी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
किस मॉडल के कितने बढ़े दाम?
बढ़ोतरी पर नजर डालें तो हेक्टर एसयूवी पर वेरिएंट के हिसाब से 25,000 रुपये से लेकर 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इनके डुअल टोन अलॉय व्हील्स मॉडल के लिए 10,000 रुपये चुकाने होंगे।