Move to Jagran APP

MG Hector Facelift : भारतीय बाजार में 2023 तक आएगी ADAS फीचर्स के लैस ये कार, जानें इसकी खासियत

एमजी मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अगले साल की शुरुआती चरण में हेक्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और एमजी ने इसका आधिकारिक टीज़र भी जारी कर दिया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:04 PM (IST)
Hero Image
MG Hector Facelift : भारतीय बाजार में 2023 तक आएगी ADAS फीचर्स के लैस ये गाड़ी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एमजी मोटर अपनी हेक्टर फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआती चरण में ही लेकर आ सकती है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसमें सामने की ओर क्रोम के चारों ओर एक हीरे की जाली के साथ फिर से डिजाइन की गई ग्रिल शामिल है। जबकि इसमें फ्रंट बंपर एलईडी हेडलैंप यूनिट के साथ ये कार पुराने की तुलना में अधिक बोल्ड दिखाई देती है।

2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से होगी लैस

2023 एमजी हेक्टर के इंटीरियर का खुलासा पहले से ही हो चुका है। इसमें 14-इंच वर्टिकल-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अतिरिक्त स्तर 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) आधारित ड्राइवर सहायक और सुरक्षा प्रौद्योगिकियां होगा।

MG Hector Facelift फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस कार में आपातकालीन ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर उनींदापन अलर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल होगी। केबिन के अंदर इस कार में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, आयताकार आकार के एयर कंडीशनिंग वेंट्स, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।

MG Hector Facelift डायमेंशन

इस कार की लंबाई 4,655 मिमी, चौड़ाई 1,835 मिमी और ऊंचाई 1,760 मिमी और व्हीलबेस की लंबाई 2,750 मिमी है। पावरट्रेन ऑप्शन के रूप में ये सामान्य ही रह सकता है मौजूदा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को नॉन माइल्ड हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड ट्रिम्स के साथ है। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन भी वहीं रह सकता है।

ये भी पढ़ें-

Tata Punch CNG VS Maruti Wagon R CNG दोनों की कीमत और फीचर्स में कितना होगा अंतर, यहां देखें तुलना

जनवरी 2023 से होने लगेगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी, जानें आपके राज्य में कब होगी शुरू

100 साल से अधिक पुरानी है EV की कहानी, ऐसे हुई थी शुरुआत, कैसा होगा भविष्य...