MG Hector plus को मिले दो नए वेरिएंट, 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स समेत i-SMART तकनीक से लैस
MG Hector Plus Car Features MG मोटर इंडिया ने MG Hector के लाइनअप में दो मॉडल को शामिल किया है। यह मॉडल सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो है। इन दोनों ही वेरिएंट में 14-इंच का HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ i-SMART तकनीक दी गई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG मोटर इंडिया ने अपने लोकप्रिय MG हेक्टर लाइनअप को बढ़ाया है। इसके दो नए 7-सीटर वेरिएंट को लाया गाय है,जो सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो है। इन दोनों ही वेरिएंट में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। MG Hector Plus परिवारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनेगा। आइए जानते हैं कि यह किन नए फीचर्स के साथ आए है और इनकी कीमत कितनी है।
MG Hector plus: क्या नया है?
MG हेक्टर लाइनअप के विस्तार के रूप में लाई गई दो मॉडल का नाम सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो है। इन दोनों को ही कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया गया है। इन फीचर्स में 14-इंच का HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ i-SMART तकनीक, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर शामिल है।
MG Hector plus: कितनी है कीमत?
MG हेक्टर प्लस के सेलेक्ट प्रो 1.5L CVT पेट्रोल 7-सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 19.72 लाख रुपये है। वहीं, इसके स्मार्ट प्रो 2.0L डीजल 6MT 7-सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 20.65 लाख रुपये है। यह दोनों वेरिएंट ही MG शील्ड के साथ आती हैं, जो कंपनी का व्यापक आफ्टर-सेल्स सपोर्ट प्रोग्राम है। कंपनी इन दो मॉडलों के साथ भारतीय SUV बाजार में अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहती है।MG Hector 7-सीटर: फीचर्स
एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर एसयूवी वेरिएंट को कई फीचर्स से लैस किया गया है। नए सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील, एलईडी लाइट और लेदर और वुड एक्सेंट के साथ प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। वहीं, स्मार्ट प्रो वेरिएंट एक्स्ट्रा फीचर और सेफ्टी के लिए सेगमेंट-फर्स्ट डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी) के साथ आती है। दोनों ही वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।