Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG की सेल्स में हुई उछाल, नवंबर 2023 में बिकी 4,154 यूनिट्स ईवी की ब्रिकी में हुई 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 12:26 PM (IST)

    एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर 2023 में कुल 4154 यूनिट्स की सेल की है। हाल के दिनों में MG ने Astor Blackstorm को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 1447800 (एक्स-शोरूम) है। ये वेरिएंट ब्लैक थीम में आता है।डिजाइन की बात करें तो ये कार एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है। इस कार का एक्सटीरियर ब्लैक है जिसके कई जगहों पर क्रोम गार्निशिंग भी दिया गया है।

    Hero Image
    एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर 2023 में कुल 4,154 यूनिट्स की सेल की है

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर 2023 में कुल 4,154 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 4,079 यूनिट्स की सेल की थी। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ईवी की ब्रिकी पिछले महीने बेचे गए कुल वाहनों का लगभग 30 प्रतिशत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Astor Blackstorm

    हाल के दिनों में MG ने Astor Blackstorm को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 14,47,800 (एक्स-शोरूम) है। ये वेरिएंट ब्लैक थीम में आता है। इसके मानक वेरिएंट और विशेष वेरिएंट के बीच अंतर सिर्फ कोस्टेमेटिक अपडेट्स का ही है। इसके कारण कंपनी को सेल बढ़ने की उम्मीद भी है।

    MG Astor Blackstorm डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो ये कार एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है। इस कार का एक्सटीरियर ब्लैक है, जिसके कई जगहों पर क्रोम गार्निशिंग भी दिया गया है। इसके दोनों तरफ फ्रंट फेंडर जैसे कई जगह पर ब्लैक एडिशन का बैज है। जो इस मॉडल को एस्टोर के मानक वेरिएंट से अलग और विशेष बनाता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर के साथ ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स भी मिलता है।

    MG Astor Blackstorm इंजन

    कार का नॉर्मल वेरिएंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। एसयूवी के नॉर्मल वेरिएंट की तरह ब्लैक वेरिएंट लेबल 2 adas सेफ्टी फीचर और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। इसमें रेड थीम वाले एसी वेंट, एक ऑल -ब्लैक फ्लोर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम्स पर रेड कलर के मिलते हैं। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑप्शन में आते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Royal Enfield ने नवंबर के महीने में लगाई कुल 13 प्रतिशत की छलांग, बिकी 80,251 यूनि़ट्स

    अपडेटेड Chetak electric scooter जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा बदलाव