पिछले महीने MG Motor ने बेचीं 4,185 गाड़ियां, लगभग 10 फीसद की सालाना वृद्धि दर्ज
अगस्त 2023 में एमजी मोटर इंडिया ने 4185 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की जो साल-दर-साल 362 इकाइयों या लगभग 9.47% की वृद्धि दर्शाती है। एमजी मोटर इंडिया को आगामी त्योहारी सीजन में अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी एस्टर का ब्लैक एडिशन को भी पेश करने के लिए तैयार है। ताकि उनकी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखने को मिले।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 01 Sep 2023 11:53 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor ने आज अपनी अगस्त 2023 सेल्स रिपोर्ट जारी की है। जहां कंपनी सालाना आधार पर 9 फीसद से अधिक सेल्स के मामले में ग्रोथ देखी है। इस समय एमजी भारत में Comet EV, ZS EV, Astor, Hector, Hector Plus और Gloster बेचती है। आइये जानते हैं अगस्त 2023 में एमजी मोटर्स की कितनी बिकी गाड़ियां।
MG Motor अगस्त 2023 सेल्स रिपोर्ट
अगस्त 2023 में एमजी मोटर इंडिया ने 4,185 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 362 इकाइयों या लगभग 9.47% की वृद्धि दर्शाती है। एमजी मोटर इंडिया को आगामी त्योहारी सीजन में अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी एस्टर का ब्लैक एडिशन को भी पेश करने के लिए तैयार है। ताकि उनकी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखने को मिले।
MG Astor Black Edition
MG जल्द ही Astor Black Edition को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे। इस ब्लैक एडिशन में कई ब्लैक फिनिश एलिमेंट मिलेंगे और ये पुरानी मॉडल के कंपैरिजन थोड़ा मंहगी है।संभावित कीमतें
एमजी एस्टर ब्लैक एडिशन कॉम्पैक्ट एसयूवी के मानक संस्करण की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा होने की उम्मीद। एस्टर रेंज की कीमत ₹10.82 लाख से ₹18.69 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।