Move to Jagran APP

April 2024 में MG मोटर्स की बिक्री में आई मामूली गिरावट, EV वाहनों की बढ़ी मांग, जानें डिटेल

भारत में कई बेहतरीन एसयूवी और Electric Cars को ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से ऑफर किया जाता है। April 2024 कंपनी के लिए ब्रिकी के मामले में कैसा रहा है। बीते महीने कंपनी ने कुल कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी का कितना योगदान रहा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 01 May 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
MG Motors की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर हल्‍की गिरावट दर्ज की गई है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रि‍टेन की प्रमुख कार निर्माता MG की भारतीय ईकाई की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को देश में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने कितनी यूनिट्स की बिक्री MG Motors ने की है। इसके साथ ही कंपनी की कुल बिक्री में Electric Cars का कितना योगदान रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

MG Motors की April 2024 में कैसी रही बिक्री

MG Motors ने बीते महीने भारतीय बाजार में कुल 4485 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इससे पहले March 2024 के दौरान कंपनी ने 4648 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन कंपनी की Electric Cars को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का योगदान 34 फीसदी हो गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले लॉन्‍च हुई Hector BlackStorm को ग्राहकों की ओर से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ईयरली बेसिस पर कैसा रहा प्रदर्शन

एमजी मोटर्स ने अप्रैल 2024 के दौरान 4485 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अप्रैल 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 4451 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने बिक्री के मामले में 1.45 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ हासिल की है।

यह भी पढ़ें- MG ने दिखाई Electric Concept Hyper car EXE 181 की झलक, जानें कैसी हैं खूबियां

कैसा है पोर्टफोलियो

एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में पांच वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से देश की सबसे सस्‍ती Electric Car के तौर पर Comet EV को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ZS EV को भी ऑफर करती है। इलेक्ट्रिक के साथ ही कंपनी की ओर से Astor, Hector और Gloster एसयूवी को भी भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें- MG Hector Black Storm Vs Safari Dark Edition: जानें कौन सी SUV को खरीदने में होगी समझदारी