Move to Jagran APP

MG Motor भारत में Delta इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर लगाएगी चार्जिंग स्टेशन्स

MG Motor इंडिया ने आज Delta इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है जो AC चार्जिंग सेगमेंट की प्रमुख खिलाड़ी है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 03:05 PM (IST)
Hero Image
MG Motor भारत में Delta इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर लगाएगी चार्जिंग स्टेशन्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में EVs के लिए इकोसिस्टम विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत MG Motor इंडिया ने आज Delta इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है, जो AC चार्जिंग सेगमेंट की प्रमुख खिलाड़ी है। इस एसोसिएशन के हिस्से के रूप में Delta निजी वाहन पार्किंग लोकेशन्स जैसे घरों और कार्यालयों में AC चार्जर स्थापित करेगा, जिससे उसके ग्राहक अपनी सुविधानुसार ईवी को चार्ज कर सकेंगे। यह कदम कंपनी ने MG ZS EV के लॉन्च से पहले उठाया था, जिसे यूके, थाईलैंड और चीन में बिक्री पर है और इसे 2020 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

MG Motor India के सीफ कमर्शियल ऑफिसर, गौरव गुप्ता ने इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा, "हम एक गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट अनुभव के साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए सुलभता और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी पार्टनरशिप के साथ Delta एक एक लीडिंग पावर और एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी के तौर पर भारत में EVs के लिए परिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और आगे बढ़ाने में हमारी प्रतिबद्धता का एक और पहलू है। इस साझेदारी के तहत तेज चार्जिंग सेगमेंट में EVs के लिए हमारे बुनियादी ढांचे को बढ़ाती है।"

Delta Electronics India के बिजनेस हैड (एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर सोल्यूशन), निरंजन नायक ने इस साझेदारी पर कहा, "Delta ने इंडस्ट्री-लीडींग EV चार्जिंग समाधान प्रदान करने के लिए चार्जिंग सोल्यूशन और प्रबंधन में हमारी लॉन्ग-टाइन टेक्निकल क्षमताओं का लाभ उठाया है। हम भारत में EV को अपनाने के लिए दुनिया की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक के सात सहयोग करके खुश हैं। चूंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार द्वारा बहुत बढ़ावा दिया गया है। हम बुनियादी ढांचे के नजरिए से भारतीय बाजार का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं और ईवी उपयोगकर्ताओं को नवीनतम समाधान प्रदान करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें:

Toyota अफ्रीका बाजार में करेगी Suzuki की कारों का निर्यात, खरीदेंगे एक दूसरे के शेयर

Maruti ने अपनी Ciaz और Ertiga के ज्यादा माइलेज देने वाले मॉडल किए बंद