MG Windsor EV के इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिल सकती हैं पांच खूबियां, 11 सितंबर को होगी लॉन्च
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी जल्द ही CUV सेगमेंट की नई MG Windsor EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें किस तरह की पांच बेहतरीन खूबियों को दिया जा सकता है। कब तक इस CUV को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। CUV सेगमेंट में कंपनी नई गाड़ी Windsor EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई गाड़ी में किस तरह की पांच खूबियों को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
JSW MG Windsor EV की लंबाई-चौड़ाई
एमजी की ओर से जल्द लॉन्च होने वाली Windsor EV को Astor से ज्यादा चौड़ा लेकिन Hector से कम लंबाई के साथ लाया जा सकता है। इसकी लंबाई 4300 एमएम के करीब हो सकती है और इसकी चौड़ाई 1850 एमएम हो सकती है। JSW MG Windsor EV की ऊंचाई 1650 एमएम के आस-पास हो सकती है।
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
JSW MG Windsor EV में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें कनेक्टिड एलईडी लाइट्स के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 15.6 इंच बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसी कई खूबियों के साथ सोफे जैसी आरामदायक सीट्स को दिया जाएगा।यह भी पढ़ें- MG Windsor EV: लेह के पहाड़ और उदयपुर के बाद कच्छ की रण में नजर आई नई CUV, 11 सितंबर को होगी लॉन्च