Move to Jagran APP

पहले से अधिक रेंज देने वाली है MG ZS EV, कंपनी बड़े बैटरी पैक से करेगी लैस

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की तुलना में जिसकी कीमत 18.34 लाख रुपये से 19.84 लाख रुपये के बीच है एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेस वेरिएंट 3.7 लाख रुपये अधिक महंगा होगा। यह इलेक्ट्रिक कार 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 04:57 PM (IST)
Hero Image
बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में एमजी मोटर को आए अभी महज कुछ ही साल हुए हैं, जहां कंपनी की गाड़ियों को खूब प्यार मिल रहा है। इंडियन मार्केट में एमजी ने ZS EV SUV नाम से इलेक्ट्रिक कार पेश करती है, जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था। अब कंपनी 50.3kWh बैटरी पैक वाले तीन नए वेरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल लाइनअप का और विस्तार करने की योजना बना रही है।

दिलचस्प बात यह है कि एंट्री-लेवल एक्साइट वैरिएंट जो छोटी 44.5kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है, उसे बड़ी क्षमता वाला पैक मिलेगा। 2022 MG ZS EV 50.3kWh बैटरी के साथ आता हौ, जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी रेंज देने का दावा करता है।

MG Motor India ने इस साल की शुरुआत में अपडेटेड ZS EV SUV पेश की थी, जो दो वरिएंट में आता है, जिसमें एक्साइट और एक्सक्लूसिव शामिल है। दोनों की कीमत क्रमशः 22.00 लाख रुपये और 25.88 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है।

नए ZS EV एक्साइट वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कार निर्माता पहले ही कर चुकी है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की तुलना में जिसकी कीमत 18.34 लाख रुपये से 19.84 लाख रुपये के बीच है, एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी का बेस वेरिएंट 3.7 लाख रुपये अधिक महंगा होगा।

यह इलेक्ट्रिक कार 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। एसयूवी की बैटरी को नियमित पावर सॉकेट के जरिए 18-19 घंटे और 8.5-9 घंटे में फास्ट चार्जर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अल्ट्राफास्ट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।