दुनियाभर में इस साल बिकने वाली हर पांच में से एक कार होगी इलेक्ट्रिक, जानें कितनी बढ़ी मांग
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के मुताबिक दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। संस्था की ओर से एक रिपोर्ट को जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस कारण दुनियाभर में ऑटो उद्योग में काफी सुधार भी होगा। रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री और कीमत पर और क्या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।
आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक इस साल दुनियाभर में जितनी कारों की बिक्री होगी, उसमें हर पांच में से एक कार इलेक्ट्रिक होगी। संस्था की ओर से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लेकर और क्या जानकारी दी गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
पांच में से एक इलेक्ट्रिक कार की होगी बिक्री
आईईए (अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी) के नए संस्करण के मुताबिक, इस साल दुनिया भर में बिकने वाली पांच में से एक से ज्यादा कारों के इलेक्ट्रिक होने की उम्मीद है। अगले दशक में बढ़ती मांग के कारण वैश्विक ऑटो उद्योग में सुधार होगा और सड़क परिवहन के लिए तेल की खपत में काफी कमी आएगी।
2024 में होगी 17 मिलियन की बिक्री
वार्षिक ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलुक ने मंगलवार को कहा। आउटलुक में पाया गया है कि वैश्विक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 2024 में मजबूत रहने वाली है, जो साल के अंत तक लगभग 17 मिलियन तक पहुंच जाएगी। पहली तिमाही में बिक्री 2023 की समान अवधि की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत बढ़ी। वैश्विक स्तर पर बेची गई इलेक्ट्रिक कारों की संख्या इस वर्ष के पहले तीन महीने लगभग 2020 में बेची गई संख्या के बराबर हैं।यह भी पढ़ें- Toyota Hilux को चुनौती देने Isuzu V Cross होगा अपडेट, कंपनी ने जारी किया टीजर
चीन में होगी सबसे ज्यादा बिक्री
साल 2024 के दौरान चीन में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगभग 10 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो देश में सभी कारों की बिक्री का लगभग 45 प्रतिशत है। अमेरिका में, बेची जाने वाली लगभग नौ कारों में से एक के इलेक्ट्रिक होने का अनुमान है - जबकि यूरोप में, यात्री कारों की बिक्री के लिए आम तौर पर कमजोर दृष्टिकोण और कुछ देशों में सब्सिडी के चरणबद्ध होने के बावजूद, इलेक्ट्रिक कारें अभी भी लगभग एक का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।पिछले साल, वैश्विक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14 मिलियन हो गई। जबकि मांग मुख्य रूप से चीन, यूरोप और अमेरिका में केंद्रित रही, वियतनाम और थाईलैंड जैसे कुछ उभरते बाजारों में भी विकास में तेजी आई, जहां बेची गई सभी कारों में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी क्रमशः 15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत थी।