Move to Jagran APP

ये हैं दुनिया की सबसे Expensive Cars, Rolls Royce से लेकर Bugatti तक है शामिल

दुनियाभर में लोगों को बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन वाली कारों में सफर करना पसंद होता है वहीं कुछ लोगों को नई तकनीक वाली कारें पसंद होती हैं। लेकिन कुछ लोगों को इन सबके साथ बेहद खास और महंगी कारों में सफर करना पसंद आता है। Rolls Royce से लेकर Bugatti तक दुनियाभर में सबसे महंगी पांच कारें कौन सी हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 14 May 2024 10:29 AM (IST)
Hero Image
दुनिया की सबसे महंगी कारों की कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में कुछ कंपनियों की ओर से चुनिंदा लोगों के लिए बेहद खास कारों को बनाया जाता है। दुनियाभर में Rolls Royce से लेकर Bugatti तक कुछ बेहद महंगी कारों को ऑफर करती हैं। हम इस खबर में आपको दुनिया की सबसे महंगी पांच कारों की जानकारी दे रहे हैं।

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail

अगर आपको बताया जाए कि दुनिया की सबसे महंगी कार 10-20 करोड़ रुपये में नहीं बल्कि 250 करोड़ रुपये के आस-पास की कीमत पर खरीदी जा सकती है, तो आपको कितना अचंभा होगा। Rolls-Royce La Rose Noire Droptail दुनिया की सबसे महंगी कार है। पांच मीटर लंबी और दो मीटर चौड़ी इस कार को बेहद खास लोगों के लिए बनाया गया है।

Rolls Royce Boat Tail

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार भी रोल्‍स रॉयस की ओर से ही ऑफर की जाती है। Rolls Royce Boat Tail बेहद लग्‍जरी कार है, जिसके रियर को किसी बोट की तरह डिजाइन किया गया है। इस कार को करीब 233 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Cheapest 7 seater cars: खरीदना चाहते हैं सात सीटों वाली कार, तो इन पांच सस्‍ते विकल्‍पों पर करें विचार

Bugatti La Voiture Noire

दुनिया की सबसे तेज कारों को बनाने वाली कंपनी बुगाटी की ओर से दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Bugatti La Voiture Noire को बेहद दमदार इंजन और सुपर लग्‍जरी फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत करीब 155 करोड़ रुपये के आस-पास है।

Pagani Zonda HP Barchetta

दुनियाभर में हाइपर कार बनाने वाली इटालियन कंपनी पगानी की ओर से Pagani Zonda HP Barchetta को ऑफर किया जाता है। इसे टाइटेनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस कार की कीमत करीब 146 करोड़ रुपये के आस-पास है।

SP Automotive Chaos

इसे दुनिया की पहली अल्‍ट्राकार के तौर पर पहचाना जाता है। एसपी ऑटोमोटिव की ओर से Chaos नाम की इस सुपरकार में जो इंजन मिलता है उससे तीन हजार से ज्‍यादा हॉर्स पावर मिलती है। इसकी स्‍पीड भी 500 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्‍यादा है। बाजार में इस कार की कीमत करीब 120 करोड़ रुपये के आस-पास है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में तेजी से बढ़े प्रदूषण फैलाने वाले वाहन, Traffic Police ने किए एक लाख से ज्‍यादा चालान