Move to Jagran APP

Most Expensive Electric Cars: ये हैं देश की सबसे महंगी EVs, लिस्ट में Mercedes से लेकर Porsche तक का नाम शामिल

EQS 53 में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 400V 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो संयुक्त रूप से 761 hp की पावर और 1020 Nm का टॉर्क देता है। सूची में दूसरी इलेक्ट्रिक कार पोर्शे टायकन टर्बो एस है। इस ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 93 kWh बैटरी पैक है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
आइए, देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑटो मार्केट के अंदर कई लग्जरी ब्रांड्स ने अपनी पहचान बनाई है। मौजूदा समय में लग्जरी सेगमेंट के अंदर भी इलक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है और Mercedes, BMW व Porsche जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां अपने महंगे प्रोडक्ट बेच रही है। अपने इस लेख में हम आपके लिए देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Mercedes-AMG EQS 53 4-Matic+

EQS 53 में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 400V, 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो संयुक्त रूप से 761 hp की पावर और 1020 Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि ये EV 3.4 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kph है।

इसकी प्रमाणित रेंज 586 किमी तक है। EV को फास्ट चार्जर से 200kW तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है और इसमें कस्टम वायरिंग भी मिलती है। Mercedes ने EV को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था और इसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- इस भाईदूज गिफ्ट करें ये बिना वेटिंग पीरियड वाली Affordable Cars, पैसे देते ही मिल जाएगी डिलीवरी!

Porsche Taycan Turbo S

सूची में दूसरी इलेक्ट्रिक कार पोर्शे टायकन टर्बो एस है। इस ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 93 kWh बैटरी पैक है, जो 761 पीएस की पावर और 1050 एनएम का टॉर्क देता है। पोर्शे का दावा है कि ये ईवी 2.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे है।

WLTP के अनुसार ये EV सिंगल चार्ज पर 570 किमी तक की रेंज दे सकती है।Porsche Taycan Turbo S की कीमत 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

BMW iX

हमारी लिस्ट में तीसरी कार BMW iX EV SUV है। iX में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 76.6kWh बैटरी पैक है, जो 326 hp की पावर और 630 Nm का टॉर्क देती है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। EV की 425 किमी WLTP रेंज है और इसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- Volvo ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनीवैन EM90 को किया पेश, सिंगल चार्ज पर देगी 738 KM की रेंज