Move to Jagran APP

Most Fuel-Efficient SUVs : पेट्रोल की बढ़ती कीमत की चिंता करें खत्म ! घर लाए ये ईंधन बचाने वाली एसयूवी

भारत में तेजी से ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण लोग काफी परेशानियों का भी सामना कर रहे है। अगर आप भी ऐसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सबसे अधिक ईंधन कुशल एसयूवी की लिस्ट लेकर आए है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 08:47 PM (IST)
Hero Image
Most Fuel-Efficient SUVs : पेट्रोल की बढ़ती कीमत की चिंता करें खत्म !
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Most Fuel-Efficient SUVs: भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वहीं अगर आप भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं तो आज हम आपके लिए सबसे अधिक ईंधन कुशल एसयूवी  की लिस्ट लेकर आए है, जिसे पढ़कर आप अपने लिए दमदार कार खरीद सकते है।

MARUTI GRAND VITARA

मारुति ने हाल के दिनों  में अपनी नई मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च की है जिसकी कीमत  10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दे इस एसयूवी में सबसे खास बात ये है कि इसका हाइब्रिड पावरट्रेन और माइलेज  दोनों काफी दमदार है। ये  मॉडल दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आता है - एक  103bhp, 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और एक 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन है जिसे  इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया हैौ।इसका मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट 27.97kmpl माइलेज देता है। माइल्ड हाइब्रिड 2WD मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट 21.11kmpl और 20.58kmpl देता है।

Toyota Urban Cruiser Hyyder  

Toyota Urban Cruiser Hyyder SUV की कीमत भारतीय बाजार में 15.11 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 रुपये है। ये टोयोटा मिड-साइज एसयूवी 1.5L TNGA एटकिंसन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है।  ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ एसयूवी का मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट 27.97kmpl के ईंधन का दावा करती हैा। Hyryder मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स - E, S, G और V में पेश किया जा रहा है। बल्कि मजबूत हाइब्रिड केवल S, G और V ट्रिम्स  पर उपलब्ध है। 

Kia Sonet

Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसका पेट्रोल यूनिट 115Nm के टॉर्क के साथ 83 bhp की टॉप पावर जनरेट करता है। इसमें 120bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। यह सोनेट डीजल है जो 24.1kmpl का ईंधन दक्षता देती है. 1.2 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल मोटर 18.4kmpl और 18.2kmpl का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- 

Top 5 petrol scooters : इस दिवाली मौके पर मारें चौका ! खरीदें पेट्रोल से चलने वाले सस्ते और किफायती स्कूटर

बस कुछ ही महीनों की मेहमान हैं ये गाड़ियां, लिस्ट में हैं इन कंपनियों के मॉडल, जानें क्या है वजह