Move to Jagran APP

MS Dhoni Bike Collection: कैप्टन कूल के बाइक कॉलेक्शन में शामिल हुई यामाहा की विंटेज बाइक, देखें इसकी खासियत

MS Dhoni Bike Collection में एक और बाइक जुड़ गई है। यह Yamaha RD350 LC विंटेज बाइक है जिसे 1980 से 1983 के बीच ग्लोबल मार्केट में बेचा जाता था। बता दें कि माही के लिए इसे खास कस्टमाइज किया गया है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 11:45 AM (IST)
Hero Image
MS Dhoni Bike Collection में आई नई Yamaha RD350 LC विंटेज बाइक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MS Dhoni Bike Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी के कार और बाइक का शौक सबको पता है। माही के पास सबसे महंगी कार करीब 2.5 करोड़ रुपये की है। वहीं, बाइकों में भी उनके पास कई शानदार मॉडल्स हैं। अभी हाल ही में कैप्टन कूल ने अपने बाइक लिस्ट में एक नई विंटेज बाइक को शामिल किया है। यह Yamaha RD350 LC बाइक है। खास बात है कि यह एक कस्टमाइज बाइक है, जिसे चंडीगढ़ स्थित लोकप्रिय ब्लू स्मोक कस्टम ने डिजाइन किया है। तो चलिए इस बाइक के खसियतों के बारे में जानते हैं।

कैसा है नई बाइक का लुक?

माही के गैराज में शामिल हुई बाइक के लुक पर नजर डालें तो यह एक आकर्षक पीले रंग की पेंट के साथ नजर आती है। साथ ही इसके टैंक पर धौनी का फेमस 7 नंबर भी देखने को मिलता है। यह गोल हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, चौड़े टेल लैंप और ब्लैक आउट इंजन के साथ आती है। कस्टमाइज अपडेट की बात करें तो बाइक में लेक्ट्रोन कार्बोरेटर, मोटो टैसीनारी द्वारा वीफोर्स 4 रीड वाल्व सिस्टम, नया एयर फिल्टर, ज़ीएनजीके स्पार्क प्लग, ट्विन एग्जॉस्ट, मेटमैचेक्स एल्यूमीनियम स्विंगआर्म और एलएमसी सिलिकॉन रेडिएटर कूलेंट होज़ जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

Yamaha RD350 LC के इंजन में नहीं हुआ है बदलाव

इंजन पावर की बात करें तो Yamaha RD350 LC के इंजन को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है। इसमें 347cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक इंजन जो लगभग 49PS की पावर जनरेट करता है। जानकारी के लिए बता दें कि लग्जरी RD350 LC बाइक को 1980 से 1983 के बीच ग्लोबल मार्केट में बेचा जाता था। धौनी के लिए खास अपडेट की गई इस बाइक की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

माही के कलेक्शन में हैं कई शानदार बाइक्स

इस विंटेज बाइक के अलावा माही के पास 10 से ज्यादा लग्जरी और विंटेज बाइक्स हैं। धौनी की पहली बाइक Yamaha RX-135 थी, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले खरीदी थी। इसके आलवा, उनके पास Norton Jubilee 250, BSA गोल्डस्टार, Yamaha थंडरकैट और Suzuki Shogun जैसी मोटरसाइकिलें भी है।