Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MV Agusta ने पेश की सुपरस्पोर्ट बाइक; 998cc इंजन, 300km/h टॉप स्पीड समेत कई शानदार फीचर्स से लैस

MV Agusta Superveloce 1000 Serie MV Agusta ने अपनी नई बाइक को दुनिया के सामने पेश किया है जो देखने में बेहद की खूबसूरत है। इस बाइक का नाम MV Agusta Superveloce 1000 Serie है। यह बाइक चंद सेकंड में काफी तेज रफ्तार पकड़ लेती है। इसे लाल कलर में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 14 Jul 2024 11:40 PM (IST)
Hero Image
MV Agusta Superveloce 1000 Serie Oro का अनावरण किया गया

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MV Agusta दुनियाभर में सबसे खूबसूरत बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने इस नाम को फिर से साबित किया है MV Agusta Superveloce 1000 Serie को बनाकर। इस सुपरस्पोर्ट बाइक को खूबसूरत रेज, गोल्डेन और सिल्वर के कलर से डिज़ाइन किया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं इसके बारे में।

शानदार है इस बाइक का डिजाइन

MV Agusta Superveloce 1000 Serie में गोल एलईडी हेडलाइट दी गई है, जो सुंदर डिज़ाइन लाइनों से घिरी हुई है। बेहतर एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस के लिए इसमें दोनों तरफ विंगलेट लगाए गए हैं। सीट के नीचे 4-टिप टाइटेनियम एग्जॉस्ट दिया गया है। मोटरसाइकिल में डैशबोर्ड सपोर्ट, चेन गार्ड और फुल फेयरिंग जैसे पार्ट लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- टॉप 5 लग्जरी पावरफुल बाइक, कीमत 20 लाख रुपये से कम

बाइक की टॉप स्पीड 300 km/h

इस बाइक में 998cc लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन लगाया गया है, जो 208 hp का पावर और 116.5 Nm का टॉर्क जरनेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है। इंजन में रेडियल टाइटेनियम वाल्व, जाली टाइटेनियम रॉड और DLC-लेपित कैमशाफ्ट दिए गए हैं। सुपरस्पोर्ट में ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमीनियम सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है।

MV Agusta Superveloce 1000 Serie Oro

इन फीचर्स से है लैस

MV Agusta Superveloce 1000 Serie में ट्विन 320 मिमी फ्रंट डिस्क रेडियल स्टाइलमा कैलिपर्स और 2-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी रियर डिस्क लगाया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 5.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक में राइड-बाय-वायर तकनीक, चार राइडिंग मोड: रेन, स्पोर्ट, रेस और कस्टम, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल से लैस किया गया है।

इतनी है बाइक की कीमत

MV Agusta की इस सुपरस्पोर्ट बाइक की कीमत की बात करें तो यह करीब 66 लाख रुपये में आने वाली है। दुनिया भर के लिए इसके केवल 500 यूनिट ही बनाए गए हैं। MV Agusta हमेशा से खुबसूरत बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। जिसे उसने MV Agusta Superveloce 1000 Serie को दुनिया के सामने पेश करके फिर से साबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कम कीमत, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती हैं ये रोडस्‍टर बाइक्‍स, जानें पूरी डिटेल