Move to Jagran APP

MV अगुस्ता ने पेश की दो कस्टम द्रग्स्टर बाइक्स

वेरोना,इटली में चल रहे मोटर बाइक एक्सपो में MV अगुस्ता ने अपनी दो स्पेशल बाइक्स पेश हैं। ये दो बाइक्स है ब्रुताले 800RR बैलिस्टिक ट्रिडेंट और द्रग्स्टर 800 ब्लैकआउट।

By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 19 Jan 2017 09:33 AM (IST)
Hero Image
MV अगुस्ता ने पेश की दो कस्टम द्रग्स्टर बाइक्स

नई दिल्ली: वेरोना,इटली में चल रहे मोटर बाइक एक्सपो में MV अगुस्ता ने अपनी दो स्पेशल बाइक्स पेश हैं। ये दो बाइक्स है ब्रुताले 800RR बैलिस्टिक ट्रिडेंट और द्रग्स्टर 800 ब्लैकआउट। इस मोटर बाइक एक्सपो में दुनियांभर से नई-नई कस्टम बाइक्स देखने को मिलती हैं। MV अगुस्ता की इन दोनों बाइक्स का लुक्स बेहद आकर्षित है। बाइक लवर्स के लिए इस तरह के एक्सपो बेहद दिलचस्प होते है।

एमवी अगस्टा भारत में काइनेटिक इंजीनियरिंग के साथ मिलकर बिजनेस कर रही है। संयुक्त उपक्रम के तहत बनाई गई कंपनी का नाम मोटोरॉयल रखा गया है। जल्द ही देश के अलग अलग हिस्सों में मोटोरॉयल के 5 नए शोरूम खोले जाएंगे। कंपनी ने इस साल भारतीय बाजार में 300 एमवी अगस्टा बाइक बेचने का लक्ष्य रखा है। भारत में फिलहाल एमवी अगस्टा के एफ3 800, ब्रुटाले 1090 और एफ4 मॉडल मिलेंगें। इनकी कीमत 16.78 से लेकर 26.78 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे रुपए तक रखी गई है।

एमवी अगस्टा बाइक्स की इंजन डिटेल्स
F3 800
798 सीसी, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
146 बीएचपी पावर और 88 एनएम टॉर्क
F4
998 सीसी, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
195 बीएचपी पावर और 111 एनएम टॉर्क
ब्रुटाले 1090
1078 सीसी, 4 सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
144 बीएचपी पावर और 112 एनएम टॉर्क