National Road Safety Week 2023: 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, जानें इसका थीम
National Road Safety Week 2023 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए आप इसका महत्व समझ सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Jan 2023 09:15 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क सुरक्षा आज की तारीख में चिंता की एक बड़ी वजह है। हाल के दिनों में दुर्घटनाओं की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार काफी सक्रिय हो गई है। इस कारण लोगों को रोड ट्रैफिक के नियमों को समझने में काफी आसानी होती है। आपको बता दें कि हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाता है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा लोगों के सेफ्टी से जुड़ा हुआ है।
सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती है, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आस -पास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है। इसके लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, लापरवाह या लापरवाह ड्राइविंग के परिणामों के बारे में जनता को बताया जाता है इसको समझाने के लिए विभिन्न संगठन और समूह एक साथ आते हैं। इतना ही नहीं ये बात तो हर किसी तक पहुचे इसलिए इसे स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और कार्यस्थलों में प्रस्तुतियाँ और कार्यशालाएं में आयोजित करने से लेकर सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान चलाने और पहल तक हो सकता है।इतिहास और महत्व
आपको बता दे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पहली बार 1989 में शुरू हुआ था। 15 मार्च, 2010 को केंद्र ने सुंदर समिति द्वारा अनुशंसित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी मिली थी। वहीं इसे यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
Auto Expo 2023: आज से शुरू हो रहा गाड़ियों का मेला; कहां है आयोजन, कितना होगा टिकट का दामADAS फीचर्स से लैस 2023 MG Hector हुई अनविल, ऑटो एक्सपो 2023 में कीमतों की होगी घोषणा
क्या है थीम
अभी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 की थीम घोषित नहीं की गयी है। लेकिन पिछले साल इसकी थीम - 'सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा'थी। अभियान सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों पर केंद्रित था। ये भी पढें-Auto Expo 2023: आज से शुरू हो रहा गाड़ियों का मेला; कहां है आयोजन, कितना होगा टिकट का दामADAS फीचर्स से लैस 2023 MG Hector हुई अनविल, ऑटो एक्सपो 2023 में कीमतों की होगी घोषणा