कुछ ही महीनों में दस्तक देने वाली है KIA Seltos Facelift कार, जानिए संभावित फीचर्स
नई सेल्टोस के डिजाइन में बदलाव नई Sportage और Telluride एसयूवी से प्रेरित हैं जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। SUV में एंगुलर सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के हेडलैंप हैं जैसा कि हमने KIA Carens में देखा है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 04 Feb 2023 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ सेल्टॉस अपने नए अपडेट अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फेसलिफ्ट कार को 2023 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिल सकता है इसमें खास।
इंजन में नहीं होंगे बदलाव
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंजन को पहले की तरह रखा जा सकता है, जिसमें कार को तीन इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है , जो 114hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 138hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर वाला टर्बो-डीजल यूनिट है जो 114hp की पावर के साथ आता है। इन तीनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिलते हैं।डिजाइन में हो सकते हैं ये संभावित बदलाव
नई सेल्टोस के डिजाइन में बदलाव नई Sportage और Telluride एसयूवी से प्रेरित हैं, जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। SUV में एंगुलर सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के हेडलैंप हैं, जैसा कि हमने KIA Carens में देखा है। जहां फ्रंट बंपर में थोड़ा बदलाव किया गया है, वहीं "आइस क्यूब" फॉगलैंप्स को मौजूदा मॉडल से आगे बढ़ाया गया है।