Move to Jagran APP

कल लॉन्च होगी 2024 Royal Enfield Classic 350, सात नए कलर ऑप्शन और एलईडी यूनिट से होगी लैस

नई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस नई क्लासिक 350 में पुराना इंजन ही देखने के लिए मिलेगा लेकिन इसमें नई एलईडी यूनिट दी गई है। इसके साथ ही अब गियर पोजिशन इंडिकेटर देखने के लिए मिलेगा। कंपनी इसे सात कलर ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
2024 Royal Enfield Classic 350 एक सितंबर को लॉन्च होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के नई क्लाकिस 350 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा है। कंपनी ने 12 अगस्त को बाइक के अपडेटेड मॉडल को भारत में पेश किया था, लेकिन इसके कीमतों का खुलासा अब करेगी। नई क्लाकिस 350 में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या नया दिया गया है।

2024 Royal Enfield Classic 350: नई एलईडी यूनिट

बल्ब-टाइप हेडलैंप और टाइगर लैंप की जगह एलईडी यूनिट दी गई है। इसमें एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी नए देखने के लिए दिया गया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में एलईडी टर्न इंडिकेटर भी देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके निचले ट्रिम में बल्ब इंडिकेटर पहले की तरह बरकरार रहेगी। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं देखने के लिए मिलेंगे, लेकिन छोटे एलसीडी में अब गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सितंबर में लॉन्च होंगी ये बाइक और स्कूटर, लिस्ट में Hero Destini और New Jawa शामिल

2024 Royal Enfield Classic 350: सात नए कलर ऑप्शन

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बॉडी पहले की तरह ही दिया गया है, लेकिन इसे एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेंडेलियन ब्रॉन्ज, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक सहित सात नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें मानक के रूप में अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि बाकी ट्रिम्स में स्पोक व्हील दिया गया है।

2024 Royal Enfield Classic 350: इंजन

नई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, J-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर को पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में 18-इंच के पहिये, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल स्प्रिंग और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, निचले वेरिएंट में डिस्क-ड्रम ब्रेकिंग सेटअप भी दिया गया है।

2024 Royal Enfield Classic 350: कीमत

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे कलर ऑप्शन के हिसाब से कीमत तय की गई है। इसके हेरिटेज की कीमत 1,99,500 रुपये, हेरिटेज प्रीमियम की कीमत 2.04 लाख रुपये, सिग्नल्स की कीमत 2.16 लाख रुपये, डार्क की कीमत 2.25 लाख रुपये, और क्रोम की कीमत 2.30 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन से खुलेंगे नए Hyundai Alcazar के दरवाजे, मिलेंगे 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर