Move to Jagran APP

2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च; ऑटोपायलट, ऑटोमेटिक पार्किंग जैसे फीचर्स से है लैस

नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ही लग्जरी इंटीरियर के साथ लॉन्च किया गया है। यह लोगों को पहले से बेहतर परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई सेफ्टी के साथ आई है। इसे ऑटोपायलट ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग और सिटी नेविगेशन जैसे हाई फीचर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं इसे किन नए फीचर्स के साथ लाया गया है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 11 Aug 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
नई 2025 BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान बढ़ी हुई सुरक्षा प्रदान करती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया गया है। इसे पहले से ज्यादा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है। इतना ही नहीं इसके लुक को भी पहले से बेहद शानदार बनाया गया है। केवर लुक ही नहीं, बल्कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंटीरियर भी बेहद लग्जरी है। आइए जानते हैं कि यह किन नए फीचर्स के साथ आई है और इसक कीमत कितनी है।

एडवांस लेवल का दिया गया है ADAS फंक्शन

नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान में LIDAR सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है। इसका इस्तेमाल ADAS फंक्शन को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके सात ही इसके ऑटोमेटिक ड्राइविंग एबिलिटी को और भी बेहतर किया गया है। इसे अब L2+ लेवल DiPilot 300 सिस्टम के साथ लाया गया है। इसमें ऑटोपायलट और ऑटोमेटेड वैलेट पार्किंग पर हाई-स्पीड और सिटी नेविगेशन जैसी हाई फीचर्स शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Mercedes Maybach GLS; नए डिजाइन के होंगे अलॉय व्हील्स, बंपर और हेडलैंप

ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 Evo पर है आधारित

नई 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 Evo बेस्ड है। इसका लंबा आकार और आकर्षक डिज़ाइन सड़क पर इसकी मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करता है। यह 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला है। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह फास्ट चार्जिंग सिस्टम, हाई एफिशिएंसी वाले थर्मल मैनेजमेंट मॉड्यूल, अत्याधुनिक CTB व्हीकल सेफ्टी आर्किटेक्चर के साथ लाई गई है।

बेहद लग्जरी है इसका इंटीरियर

2025 BYD Seal के इंटीरयर की बात करें तो इसमें चार-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और रोटेशन फ़ंक्शन के साथ एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया गया है। साथ ही एक मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ सभी वेरिएंट में W-HUD हेड-अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग दिए गए हैं। इसके टॉप-स्पेक AWD वैरिएंट में हाई डंपिंग कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

सिंगल चार्ज में देगी 510 किमी की रेंज

नए 2025 BYD Seal को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh यूनिट है। पहले 61.44 kWh बैटरी पैक की रेंज 510 किमी है और 80.64 kWh की रेंज 650 किमी है। यह इलेक्ट्रिक सेडान महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। गाड़ी को 10% से 80% तक चार्ज होने में मात्र 25 मिनट का समय लगता है।

यह भी पढ़ें- कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली किफायती गाड़ी की तलाश? Alto K10 से लेकर Grand i10 Nios तक हैं ये बेस्ट ऑप्शन

नए 2025 BYD सील की कीमत

नई 2025 BYD Seal के 650 लॉन्ग रेंज एडिशन की कीमत 189,800 युआन (21.6 लाख रुपये), 650 इंटेलिजेंट ड्राइविंग एडिशन की कीमत 216,800 युआन (24.7 लाख रुपये) और इसके टॉप वैरिएंट 600 AWD ड्राइव की कीमत 239,800 युआन (27.31 लाख रुपये) है। भारत में BYD सील EV को CBU के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये के बीच है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भारत में नया BYD Seal EV 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा।