Move to Jagran APP

Audi ने पेश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और कीमत

New Audi e-tron GT कंपनी ने e-Tron GT को अपडेट किया है। यह कार कंपनी की इलेक्ट्रिक स्पोर्टस कार है। इसमें पिछले के मुकाबले अधिक पावर चार्जिंग स्पीड दी गई है। यह कार 3 वैरिएंट S e-tron GT RS e-tron GT और RS e-Tron GT परफॉर्मेंस के साथ आ रही है। इस कार ने हाल ही में अब तक की सबसे पावरफुल कार होने का खिताब भी जीता है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 20 Jun 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
New Audi e-tron GT ने सबसे पावरफुल कार होने का खिताब जीता।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्टस कार e-tron GT को अपडेट किया है। इसमें कई मैकेनिकल अपडेट किए गए हैं। मैकेनिकल के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव किए गए है। आइए जानते हैं कि यह कार अब किन नए अपडेट्स के साथ आ रही है।

बड़ी बैटरी और ज्यादा परफॉरमेंस

Audi e-Tron GT नए और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें एक अपडेटेड बैटरी पैक भी दिया गया है। नए बैटरी की क्षमता 84 kWh से 97 kWh के बीच है, इसका वजन पुरानी वाली से 9 किलोग्राम कम है। नया बैटरी पैक 320kWh DC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कांपनी के मुताबिक, इसे 10 मिनट चार्ज करने के बाद करीब 280 किमी की रेंज मिलती है। ऑडी ई-ट्रॉन जीटी रेंज 22 kW AC चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। ऑडी ई-ट्रॉन जीटी 609 किमी तक की WLTP रेंज का दावा करती है।

यह भी पढ़ें- सीख रहे हैं कार ड्राइविंग, तो पहले जरूर जान लें ये 10 बातें

Audi e-Tron GT की पावर

इस कार परफॉर्मेंस 912bhp का है, पोर्शे की आने वाली टायकन टर्बो GT के 1,019bhp से थोड़ा कम है। इस कार को लाने के बाद ऑडी सबसे पावरफुल रोड कार लाने वाली कंपनी भी बन गई है। यह कार महज 2.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

शार्प एक्सटीरियर और बेहतर हार्डवेयर

  • Audi e-Tron GT में फ्रंट एयर डैम में सिल्वर ट्राईएंगल इंसर्ट दिया गया है।
  • हेक्सागोन फ्रंट मास्क और एक नया डिज़ाइन किया गया रियर डिफ्यूज़र दिया गया है।
  • इस कार के व्हील को कंपनी ने नौ पेंट रंगों के आकार में पेश किया है।
  • नए एयर सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है।
  • इसमें पूरी तरह से सक्रिय डैम्पर्स के साथ हैंडलिंग और डायनामिक्स में सुधार किया गया है।
  • इसमें एयर सस्पेंशन और एक ऑप्शनल एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आप

Audi e-Tron GT का इंटीरियर और अपडेटेड फीचर्स

  • इंटीरियर को कैस्केड फैब्रिक से बनाया गया है।
  • इस कार की सीटें स्टीयरिंग व्हील और एंट्री सिल्स को नया रूप दिया गया है।
  • पैडल लाइट के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और चार्जिंग पावर का रीयल-टाइम डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसमें दिया गया ऑप्शनल सफेद डिस्प्ले और स्पीडोमीटर दिया गया है, जो 1994 के ऑडी RS 2 Avant का लुक देती है।
  • इलेक्ट्रोक्रोमैटिक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

भारत में कब होगी लॉन्च

Audi e-Tron GT की बिक्री शुरू हो गई है। वहां पर यह पहले से ही ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अगले साल 2025 तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। नए Audi e-Tron GT की शुरुआती कीमत 1।79 करोड़ रूपये से लेकर 2।04 करोड़ रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें- नई कार की डिलीवरी से पहले क्यों जरूरी है PDI, नहीं तो गाड़ी बन जाएगी सिरदर्द