नई Audi Q7 facelift की बुकिंग हुई शुरू, 28 नवंबर को भारत में होगी लॉन्च
नई Audi Q7 facelift की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग ग्राहक ऑडी इंडिया को ऑनलाइन पोर्टल या मायऑडी कनेक्ट ऐप के जरिए 2 लाख रुपये में कर सकते हैं। नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट 28 नवंबर 2024 को लॉन्च होने जा रही है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Audi Q7 facelift भारत में 28 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले ही बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग ऑडी इंडिया ने अपने ऑनलाइन पोर्टल या मायऑडी कनेक्ट ऐप के ज़रिए शुरू की है। इसकी ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग ग्राहक 2 लाख रुपये में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Audi Q7 facelift किन फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है।
Audi Q7 facelift: एक्सटीरियर
- ऑडी Q7 के दूसरे फेसलिफ्ट को जनवरी 2024 को पेश किया गया था, जिसके बाहरी हिस्से में कुछ बदलाव देखने के लिए मिले थे। इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक ऑडी Q6 ई-ट्रॉन वाली LED हेडलाइट्स दी गई थी। वहीं, नए ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में नए डिजाइन की डेटाइम रनिंग लाइट्स के लिए लेजर डायोड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें चार अलग-अलग लाइट सिग्नेचर दिए गए हैं। जिन्हें इंफोटेनमेंट सिस्टम के ज़रिए चुना जा सकता है। इसके साथ ही OLED टेल-लाइट्स में भी चार अलग-अलग लाइट सिग्नेचर हो सकती है।
- इसका फ्रंट ग्रिल को मोटे क्रोम सराउंड और हेक्सागोनल पैटर्न के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें नए डिजाइन के 20 इंच से लेकर 22 इंच के अलॉय व्हील ऑप्शन भी दिए गए हैं। इसे सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।
Audi Q7 facelift: इंटीरियर
नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में दो नए ट्रिम फ़िनिश - सीडर ब्राउन और सैगा बेज के साथ कंट्रास्टिंग ग्रे लेदर दिया गया है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को पहले से बेहतर बनाया गया है। पैसेंजर इसमें Spotify और Amazon Music जैसे ऐप से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। नई ऑडी में लेन-चेंज वार्निंग सिस्टम के साथ वर्चुअल कॉकपिट फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसके बाकी सेफ्टी फीचर्स में और कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिल सकते हैं।
Audi Q7 facelift: इंजन
इसमें किसी तरह के मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल V6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 340 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसे -स्पीड ऑटोमैटिक ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है, जो सभी पहियों तक पावर भेजता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है नई ऑडी 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 kph है।Audi Q7 facelift: कीमत
नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा से ज्यादा हो सकती है। मौजूदा की एक्स-शोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये से 97.84 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5 (97 लाख-99 लाख रुपये), मर्सिडीज जीएलई (97.85 लाख रुपये) और वोल्वो एक्ससी90 (1.01 करोड़ रुपये) को टक्कर देती हुई दिखाई देगी।यह भी पढ़ें- Vinfast भारत में एंट्री के लिए तैयार, Bharat Mobility में पेश कर सकती है एक दर्जन इलेक्ट्रिक गाड़ियां