Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मारुति और हुंडई की इन कारों के लिए सेट हो चुका है स्टेज, बुकिंग भी ओपन

NEXT-GEN HYUNDAI VERNA की वाहन निर्माता कंपनी ने बुकिंग भी चालू कर दी थी। मारुति से लेकर हुंडई इस साल अपनी कारों को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही बुकिंग भी चालू कर दी है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 16 Feb 2023 11:10 AM (IST)
Hero Image
मारुति और हुंडई की इन कारों के लिए सेट हो चुका है स्टेज, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति ने 2022 में नए Brezza, Baleno, Alto K10 और Grand Vitara जैसी कई शानदार मॉडल को लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी इस साल भी बाजार में कई नए वाहनों को लेकर आने वाली है। अगले 3 से 4 महीनों में कंपनी 2 नए मॉडल को पेश करेगी जिससे एसयूवी के पोर्टफोलियो में विस्तार होगा। दूसरी ओर हुंडई भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, वहीं मिड साइज सेडान - न्यू-जेन वेरना सेडान भी लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

MARUTI SUZUKI FRONX

2023 ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था। ये नया मॉडल नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। आपको बता दें, नए मॉडल का डीलर डिस्पैच शुरु हो चुका है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर नए क्रॉसओवर को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक करा सकते हैं। नया मॉडल मार्च -अप्रैल 2023 में लॉन्च हो सकता है। ये 5 ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में आएगी।

इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन एक 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और एक 1.2-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल मिलेगा। टर्बो इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि NA यूनिट 5-स्पीड मैनुअल या AMT के साथ आती है।

MARUTI SUZUKI JIMNY SUV

2023 ऑटो एक्सपो में मारुति ने इस कार का अनावरण किया था, मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर 2023 तक बाजार में ब्रिकी के लिए आ जाएगी। इस कार को आप 15 हजार रुपये टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन या फिर अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसे नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। नया मॉडल दो ट्रिम -जीटा और अल्फा और कुल 4 वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है।  एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर और 134.2Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।  ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता हैं।

NEXT-GEN HYUNDAI VERNA

Hyundai ने आधिकारिक तौर पर अपनी आने वाली नेक्स्ट-जनरेशन की वेरना सेडान का टीज़र इमेज जारी किया था। इसके साथ ही इस कार की बुकिंग भी चालू कर दी थी, इस कार को आप मात्र 25 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन डिलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं । कंपनी इसे लॉन्च जल्द ही कर सकती है। इसके अलावा नई Verna अपनी कैटेगरी में सबसे पावरफुल होगी।  यह 1.5-लीटर 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल के साथ आएगी।

ये भी पढ़ें-

MPV से लेकर SUV तक दमदार कारों को लेकर आएगी Toyota, जानिए इनमें क्या होगा खास

TESLA लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुपरचार्जर, ऐप या वेबसाइट की मदद से ढूंढ सकेंगे चार्जिंग प्वाइंट