Move to Jagran APP

बजट को करें तैयार, इस साल दस्तक देंगे ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय बाजार में ईवी का चलन दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। अगर आप 2023 में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए आने वाले स्कूटरर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 01 Jan 2023 12:27 PM (IST)
Hero Image
electric scooter Launch this year see list here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। 2023 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने के लिए सभी कंपनियों ने तैयारी कर ली है। इस साल कई बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आने वाली है। चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Updated Ather 450X

रिपोर्ट्स की मानें तो एथर एनर्जी 07 जनवरी को कुछ बड़ा करने की योजना बना रही है। आपको बता दे अनुमान भी लगाया जा रहा है कि 450X ई-स्कूटर का नया वेरिएंट पेश हो सकता है। हालांकि अभी तक वाहन निर्माता कंपनी ने इसको लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है।  ये उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही नए -एंट्री लेवल के स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।

LML Star

भारतीय बाजार में एलएमएल अपने एलएमएल स्टार स्कूटर के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने हाल के दिनो में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी  है। भारत में कंपनी मे खुद की जगह को बनाते हुए बुकिंग शुरु कर दी है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और पावरट्रेन के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है।

Honda electric scooter

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) भारत में लॉन्च होने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। HMSI की यह अपकमिंग गाड़ी Activa 6G का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन हो सकती है। आपको बता दे अनुमान ये है कि कंपनी इसे डिटैचेबल बैटरी के साथ ला सकती है।

है।

BMW CE 04 

बीएमडब्ल्यू मोटर्राड इंडिया ने हाल के दिनों में जॉयटाउन इवेंट में अपने सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनावरण किया है। वहां BMW CE 04 एक PMS लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होगा। जो 41 bhp और 62 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 8.9 kWh के बैटरी पैक से पावर प्राप्त करता है जो 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की रेंज का दावा करता है।

ये भी पढ़ें-

कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

2023 में भी रहेगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा, लॉन्च होगी एक से बढ़कर एक कारें