Move to Jagran APP

Ford Endeavour और Mustang Mach-e के बाद नई MPV का पेटेंट फाइल, जल्द हो सकती है फोर्ड की इंडिया में वापसी

Ford India ने एक नई MPV पेटेंट कराई है। इसके हेडलैम्प्स में एक स्लीक प्रोफाइल है और ये इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि ये काफी हद तक स्टैंडर्ड यूनिट ही नजर आ रहे हैं। साइड प्रोफाइल में राउंट व्हील आर्च बॉडी क्लैडिंग डोर मोल्डिंग क्रोम लाइन वाली विंडो और मजबूत अलॉय व्हील नजर आ रहे हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 16 Apr 2024 11:30 AM (IST)
Hero Image
Ford India ने एक नई MPV पेटेंट कराई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ford India की वापसी वाली खबरों के बीच कंपनी ने एक नई MPV को पेटेंट कराया है। भारत के लिए फोर्ड की नई एमपीवी के लीक हुए पेटेंट से पता चलता है कि इसका डिजाइन काफी सरल और सुंदर होने वाला है। आइए, Ford Endeavour और Ranger के बाद अब कंपनी की नई एमपीवी के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन 

इसके हेडलैम्प्स में एक स्लीक प्रोफाइल है और ये इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये काफी हद तक स्टैंडर्ड यूनिट ही नजर आ रहे हैं। फॉग लैंप हाउसिंग अपेक्षाकृत अधिक आकर्षक है और पॉलीगोनल शेप में दिख रही है। इसी तरह का प्रभाव बड़े, सिग्नेचर फोर्ड ग्रिल के साथ भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Hero ने शुरू की अपनी दमदार बाइक Mavrick 440 की डिलीवरी, जानें खूबियां और कीमत

साइड प्रोफाइल में राउंट व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग, क्रोम लाइन वाली विंडो और मजबूत अलॉय व्हील नजर आ रहे हैं। साथ ही इस एमपीवी में फंक्शनल रूफ रेल, पैनोरमिक सनरूफ और शार्क फिन एंटीना है। डिजाइन पेटेंट में रैपअराउंड टेल लैंप का हिस्सा देखा जा सकता है। पीछे का ओवरहैंग बड़ा है, जिससे विभिन्न प्रकार के सामान के लिए पर्याप्त बूट स्पेस मिल सकता है।

इंटीरियर 

यह एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा इंटीरियर, वॉयस कमांड, मल्टी-जोन एसी और कनेक्टिविटी तकनीक जैसी सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगी। हायर ट्रिम्स के साथ ADAS फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है।

इंडियन मार्केट में अब तक, एंट्री-लेवल एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन का दबदबा है। मारुति एमपीवी के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के बजाय, फोर्ड अपने नए एमपीवी को अधिक प्रीमियम विकल्प के रूप में पेश कर सकता है।

संभावित कीमत 

फोर्ड बिना किसी औपचारिक घोषणा के चुपचाप भारत में पुनः प्रवेश के लिए अपने कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने पहले JSW ग्रुप के साथ अपने चेन्नई प्लांट की बिक्री रद्द कर दी थी। ऐसी अटकलें हैं कि फोर्ड टाटा मोटर्स के साथ एक संयुक्त उद्यम भी बना सकती है। फोर्ड की नई एमपीवी की बात करें तो यह भारत में कब लॉन्च होगी यह निश्चित नहीं है। कीमत की बात करें तो भारत के लिए फोर्ड की नई एमपीवी लगभग 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी नई जेनरेशन Renault Duster, जानें कब हो सकती है पेश