Move to Jagran APP

Skoda Octavia RS245 को अगली साल मिलेगा जनरेशन अपडेट, जानिये कैसा होगा सेडान का नया रूप!

New Gen Skoda Octavia RS245 launch in 2022 चेक रिपब्लिक की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारत में Skoda Octavia RS245 को अगले साल भारत में जनरेशन अपडेट मिल सकता है। जो CBU(Complete Built up) पर आधारित होगी।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 04:24 PM (IST)
Hero Image
Skoda Octavia RS245 को मिलेगा जनरेशन अपडेट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चेक ऑटोमेकर की परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड सेडान Skoda Octavia RS245 को अगले साल भारत में जनरेशन अपडेट मिल सकता है। मौजूदा पीढ़ी की तरह ही, नई सेडान में CBU(Complete Built up) देखने को मिलेगा, हालांकि इसका लिमिटेड एडिशन ही भारत में आएगा। फिलहाल, इस परफॉर्मेंस सेडान की कीमत 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में खास बदलाव किए जाएंगे। नई 2022 स्कोडा ऑक्टेविया RS245 (इंडिया-स्पेक) एक 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 245bhp पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 स्कोडा ऑक्टेविया RS245 पहले की तुलना में स्पोर्टी दिखाई देती है। फ्रंट ग्रिल, एयर डैम, विंग मिरर, डिफ्यूज़र और रियर बूट लिप स्पॉइलर पर ब्लैक आउट ट्रीटमेंट इसके अपडेटेड लुक में और इजाफा करता है। फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स को भी नया रूप दिया गया है। अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें स्लीक एलईडी हेडलैंप, साइड स्कर्ट पर ब्लैक इंसर्ट, ब्लैक रूफ, ब्लैक अलॉय व्हील और स्मोक्ड एलईडी टेललैंप शामिल हैं। ब्लैक फिनिश में फ्रंट ग्रिल और टेलगेट पर 'वीआरएस' बैजिंग दी गई है।

इंटीरियर : इसके इंटीरियर की बात करें तो रेगुलर मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कोडा ऑक्टेविया RS 245 में कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी हुई है। फीचर्स की बात करें तो, इस प्रीमियम सेडान में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक बूट, सामने से टक्कर से बचाव सहायता प्रदान करती है। कीलेस एंट्री, टर्न असिस्ट और एग्जिट वार्निंग, और बहुत से लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इंजन और पावर : इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200bhp,की पावर और 2.0 लीटर के टर्बो डीजल और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। पिछले डीजल मॉडल की तुलना में, नई यूनिट 16bhp अधिक पॉवरफुल है। टर्बो हाइब्रिड सेटअप 241bhp की पावर और 400Nm का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता वाला है। ट्रांसमिशन की बात करें तो सेडान में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा। यह FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगी।