New Gen Suzuki Swift से उठा पर्दा, ADAS फंक्शन के साथ मिलेगा 35-40 KMPL माइलेज वाला हाइब्रिड इंजन; जानें डिटेल्स
नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर के मुकाबले इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें फ्यूल एफिशियंशी बढ़ाने के लिए हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। हालांकि जापान ऑटो शो में प्रदर्शित स्विफ्ट एक कॉन्सेप्ट कार है अभी ये देखना बाकी है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन कितना खास होगा। आइए New Gen Suzuki Swift के डिजाइन फीचर्स और डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 26 Oct 2023 01:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी Suzuki ने नई पीढ़ी की Swift को पेश किया है। भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर इस हैचबैक को नए लुक के साथ एडवांस फीचर्स और तकनीक दी गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत नया हाइब्रिड इंजन और एडास सुइट है।
हालांकि जापान ऑटो शो में प्रदर्शित स्विफ्ट एक कॉन्सेप्ट कार है, अभी ये देखना बाकी है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन कितना खास होगा। आइए, इसके डिजाइन, फीचर्स और डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन
नई स्विफ्ट में उसकी असली पहचान को बरकरार रखा गया है। कंपनी ने इसको अधिक स्पोर्टी दिखाने के लिए हेडलाइट्स और बंपर जैसे कई एलीमेंट्स में बदलाव किए हैं। मोटर शो में दिखाए गए मॉडल को ब्लू कलर में पेश किया गया है,जिसकी रुफ ब्लैक थी। इसमें हुए मुख्य बदलावों की बात करें, तो नई स्विफ्ट के रियर डोर हैंडल्स को पारंपरिक स्थान पर रखा गया है।पीछे की तरफ, नई स्विफ्ट में टेललाइट्स का एक ही सेट मिलने की उम्मीद है, हालांकि बंपर को कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह फिर से डिजाइन किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Renault Kardian को ग्लोबल मार्केट में किया गया पेश, Kiger जैसा है डिजाइन; जानिए कब होगी लॉन्च