Maruti Swift: दमदार फीचर्स और बदलाव के साथ किस तारीख को आएगी नई जेनरेशन स्विफ्ट, जानें डिटेल
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से Swift को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस हैचबैक कार का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से किन बदलावों के साथ कब तक नई जेनरेशन Maruti Swift को ऑफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Maruti Swift की नई जेनरेशन को देश में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नई स्विफ्ट को किन बदलावों के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कब होगी New Generation Maruti Swift लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से हैचबैक कार स्विफ्ट की नई जेनरेशन को 9 मई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस कार के लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन नई जेनरेशन स्विफ्ट में कई बदलावों को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Upcoming Kia Cars: इस साल भारत में Kia ला सकती है तीन नई कार, EV भी होगी पेश, जानें डिटेल
होंगे ये बदलाव
फेसलिफ्ट स्विफ्ट में कंपनी कई बदलाव करेगी, जिसमें फ्रंट बंपर, लाइट्स, रियर बंपर और लाइट्स के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। इंटीरियर में भी कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही इसमें नया जेड सीरीज इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ ही हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाएगा। जिससे इसका एवरेज काफी बेहतर हो जाएगा।
नई Swift में मिल सकता है ADAS
मारुति अपनी नई जेनरेशन वाली हैचबैक कार स्विफ्ट को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दे सकती है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसमें लेवल 1 या लेवल 2 में से किस तरह के ADAS को ऑफर किया जाएगा। लेकिन स्विफ्ट में यह फीचर दिया जाता है तो यह ADAS के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक होगी।360 डिग्री कैमरा
नई स्विफ्ट में मारुति की ओर से 360 डिग्री कैमरे के फीचर को भी दिया जा सकता है। देश में ज्यादातर लोग अपनी कार को काफी ज्यादा ट्रैफिक और तंग सड़कों पर चलाते हैं। ऐसे में अगर कंपनी इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर को देती है, तो इससे ग्राहकों को काफी फायदा मिल सकता है।