Move to Jagran APP

New generation Swift जल्द हो सकती है भारतीय बाजार में लॉन्च, दमदार फीचर्स और इंजन से होगी लैस

हैचबैक का नया मॉडल अगले 2 महीने में भारतीय बाजार में आ सकता है। चलिए बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास हो सकता है। 2023 स्विफ्ट में नए एलईडी के साथ स्लीक हेडलैंपपूरी तरह से नया फ्रंट ग्रिलचौड़े और निचले एयर इंटेक्स के साथ अपडेट बम्पर होगा। New generation Swift के इंटीरियर की करें तो वाहन निर्माता कंपनी इस कार में कई दमदार फीचर्स दे सकती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sun, 20 Aug 2023 11:30 AM (IST)Updated: Sun, 20 Aug 2023 11:30 AM (IST)
New generation Swift जल्द हो सकती है भारतीय बाजार में लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बता दें जुलाई में मारुति स्विफ्ट कंपनी के साथ देश में भी सबसे ज्यादा बिकने वाले कार रहे हैं। कार के आगे सस्ती से सस्ती महंगी से महंगी कारें भी फेल हो गई। लेकिन क्या आपको पता है हैचबैक का नया मॉडल अगले 2 महीने में भारतीय बाजार में आ सकता है। चलिए बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास हो सकता है।

New generation Swift का डिजाइन

वाहन निर्माता कंपनी New generation Swift  के डिजाइन को काफी दमदार बनाएगी । इसमें कर्वियर लाइन की स्टाइल वाला एक पूरी तरह से नया स्टाइल पैटर्न होगा। खास तौर से कंपनी पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल को डोर-माउंटेड लेआउट से बदल देगी। इसका डिजाइन काफी मॉडर्न होगा। यह हैचबैक मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक लंबी नजर आएगी। 2023 स्विफ्ट में नए एलईडी के साथ स्लीक हेडलैंप, पूरी तरह से नया फ्रंट ग्रिल, चौड़े और निचले एयर इंटेक्स के साथ अपडेट बम्पर होगा। फॉग लैंप असेंबली में नए सी-शेप एयर स्प्लिट होंगे। इस कार में डिजाइन के साथ हाइलाइट्स में बड़े, डुअल-टोन अलॉय व्हील, नए बॉडी पैनल, ब्लैक-आउट पिलर्स और एक स्पॉइलर शामिल होंगे।

New generation Swift का इंटीरियर

अब बात New generation Swift  के इंटीरियर की करें तो वाहन निर्माता कंपनी इस कार में कई दमदार फीचर्स दे सकती है। इसमें एडवांस कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , नए वैरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग मिलेगा।

New generation Swift का इंजन

New generation Swift  के इंजन की बात करें तो मौजूद मॉडल में 1.2-लीटर के सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT मोटर है। जो 6,000 rpm पर 89 bhp अधिकतम पावर और 4,400 rpm पर 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5MT और 5 AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।  इसमें ये अनुमान है की इस कार का इंजन काफी दमदार हो सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.