Move to Jagran APP

Hero Karizma XMR जल्द होने वाली है लॉन्च, नए टीजर में ब्रांडिंग करते नजर आए सुपरस्टार ऋतिक रोशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई करिज्मा एक पूरी तरह से नए चेसिस पर आधारित होगी जिसमें करिज्मा की कुछ पुरानी डिजाइन भी शामिल हो सकती है। पहले वाली करिज्मा की जो डिजाइन थी वो सेमी-फेयर्ड डिजाइन थी लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ZMR एक फुल-फेयर्ड मॉडल साबित हो सकती है। सुजुकी और बजाज जैसे ब्रांडों के प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले इसकी कीमत अक्रामक होने की उम्मीद है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 13 Aug 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
Hero Karizma XMR 210 इस महीने 29 को होगी लॉन्च
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होरो की अपकमिंग कार Karizma XMR 210 29 अगस्त को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी ब्रांडिंग बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं इस अपकमिंग बाइक के बारे में।

संभावित इंजन

2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 ब्रांड के लिए एक नया चेप्टर है, जो इसकी पहली लिक्विड-कूल्ड मोटरसाइकिल है। हालांकि ऑफिशियल स्पेसिफिकेशंस की जानकारी आना अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 210cc इंजन होगा। इंजन के अधिकतम 25bhp की पावर और 30Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस बाइक की डिटेल्स 29 अगस्त को आ जाएगी।

Hero Karizma XMR 210 फीचर्स

हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 के एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, एक हजार्ड-लाइट स्विच, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और संभावित नेविगेशन सुविधाओं से लैस होने की उम्मीद है।

लुक और डिजाइन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई करिज्मा एक पूरी तरह से नए चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें करिज्मा की कुछ पुरानी डिजाइन भी शामिल हो सकती है। पहले वाली करिज्मा की जो डिजाइन थी वो सेमी-फेयर्ड डिजाइन थी, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ZMR एक फुल-फेयर्ड मॉडल साबित हो सकती है।

Hero Karizma XMR 210 संभावित कीमत

सुजुकी और बजाज जैसे ब्रांडों के प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले इसकी कीमत अक्रामक होने की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि Hero Karizma XMR 210 की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है। इस बाइक का लक्ष्य भारतीय बाजार में स्पोर्टी और स्टाइलिश पेशकश की तलाश कर रहे उत्साही लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।