Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल
Hyundai Alcazar facelift Full Price List नई Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच है। आइए जानते हैं कि नई अल्काजार के सभी वेरिएंट की कितनी कीमत है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने नई अल्काजार को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच लेकर आई है। नई अल्काजार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। इसे आप 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। हम यहां पर आपको नई अल्काजार के सभी वेरिएंट के अनुसार उसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं।
New Hyundai Alcazar: एक्सटीरियर
इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में एच-आकार के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिया गया है। बंपर पर एक बड़ा एयर इनटेक दिया गया है। बंपर पर एक बड़ा एयर इनटेक है, जो इसे चंकी लुक देते हैं। इसमें नए 18-इंच के अलॉय व्हील और फंक्शनल रूफ रेल दिया गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ नए फुल-चौड़ाई वाले टेल-लैंप, बंपर पर सिल्वर हाइलाइट्स दी गई है। बाकी इसकी प्रोफाइल में काफी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।अल्काजार को नौ कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फ़िएरी रेड है। इसे डुअल-टोन कलर एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ दिया गया है।यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन 2024 में Tata की गाड़ियां हुई सस्ती, टाटा सफारी पर मिल रही 1.80 लाख तक की छूट