दो लाख की Down Payment के बाद ले आएं Hyundai Aura CNG का E वेरिएंट, हर महीने जाएगी 10221 रुपये की EMI
Hyundai की ओर से हाल में ही Aura CNG के E वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। प्रमुख वाहन निर्माता की इस कॉम्पैक्ट सेडान कार के बेस वेरिएंट Hyundai Aura CNG E को अगर आप भी खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये देने के बाद कितने रुपये (Hyundai Aura CNG E EMI) हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Hyundai की ओर से सिंतबर 2024 में ही Hyundai Aura CNG के बेस वेरिएंट E को लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं और दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कीमत
हुंडई की ओर से Hyundai Aura CNG के E वेरिएंट को 7.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 52402 रुपये का रोड टैक्स, 40 हजार रुपये के करीब इंश्योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Hyundai Aura CNG on road price करीब 8.41 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
यह भी पढ़ें- 2 लाख की Down Payment के बाद ले आएं Mahindra Thar Roxx का MX1 RWD वेरिएंट, पढ़ें पूरा फाइनेंस प्लान
दो लाख Down Payment के बाद 10 हजार की EMI
अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट E को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.41 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 6.41 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 10221 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।