Move to Jagran APP

EXCLUSIVE: हुंडई सैंट्रो की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू, दिवाली तक होगी डिलीवरी

हुंडई सैंट्रो (AH2) को 9 अक्टूबर को पेश किया जाएगा और 10 अक्टूबर से दिल्ली के डीलरशिप्स पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 09 Oct 2018 10:03 AM (IST)
Hero Image
EXCLUSIVE: हुंडई सैंट्रो की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू, दिवाली तक होगी डिलीवरी
नई दिल्ली (अंकित दुबे)। नई जनरेशन हुंडई सैंट्रो (AH2) को 9 अक्टूबर को पेश किया जाएगा और 10 अक्टूबर से दिल्ली के डीलरशिप्स पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। हाल ही में हमने आपको इसकी लीक हुई तस्वीरें दिखाई थी और अब जागरण ऑटो ने हुंडई के आधिकारिक डीलरशिप्स पर बातचीत करके पता किया कि इस कार की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नहीं डीलरशिप द्वारा कहा गया है कि अगर लॉन्च से पहले नई सैंट्रो की बुकिंग कराते हैं तो इसकी डिलीवरी दिवाली तक मिल जाएगी। बता दें कंपनी इस कार को 23 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।

क्या होगी कीमत?

कीमत के बारे में पूछने पर डीलरशिप द्वारा हुंडई सैंट्रो के बेस मॉडल की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से कम होगी। वहीं, इसका मिड वेरिएंट 4.50 लाख रुपये और टॉप-वेरिएंट 5.25 से 5.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जा सकता है। इस त्योहारी सीजन नई सैंट्रो उन कारों में से एक है जिसका सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और यह भारत में ब्रांड की 20 वीं वर्षगांठ के साथ मेल भी खाता है।

त्योहारी सीजन को लेकर कार कंपनियां अपनी छोटी कारों को लेकर काफी ज्यादा अग्रणी अभियान चला रही हैं, इनमें मारुति सुजुकी वैगनआर, रेनो क्विड और डैटसन गो जैसी कारें शामिल हैं।

हुंडई सैंट्रो का एक्सटीरियर

हुंडई सैंट्रो की लीक हुई तस्वीरों में नए ऑरेंज शेड के साथ बॉल्ड लुक फेस के साथ नजर आई है। कार के फ्रंट में फीचर्स के तौर पर बड़ी ब्लैक फ्रेम और क्रोम आउटलाइन की गई ग्रिल और टूथ-शेप्ड फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में शार्पली कट हैडलैंप्स दिए गए हैं, जो फेंडर की तरह वापस आ रहे हैं। वहीं, हुंडई का कास्कैडिंग ग्रिल फ्रंट बंपर पर प्रमुख अचल संपत्ति लेती है। इसमें प्रोजेक्टर यूनिट्स नजर नहीं आ रहे हैं, जो कि इस सेगमेंट में काफी हद तक दिए जाते हैं। सैंट्रो में बॉडी-कलर्ड ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स दिए जाएंगे।

इंटीरियर में क्या होगा खास?

इंटीरियर की बात करें तो नई सैंट्रो में काफी प्रीमिमय केबिन दिया गया है। केबिन में डुअल-टोन स्पोर्टी लुक के साथ प्रीमियम बैज-ऑन-ब्लैक कलर स्कीम दी जाएगी। इसके साथ ही डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टचस्क्रीन के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए ट्रैडिशनल नॉब्स दिए गए हैं। सैंट्रो में सेगमेंट का पहला रिवर्स कैमरा दिया जाएगा और इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

मिल सकता है 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैंट्रो में हुंडई वाला 1.1 लीटर Epsilon पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन 20.1kmpl की माइलेज देता है। 23 अक्टूबर 2018 को लॉन्च होने के बाद हुंडई सैंट्रो भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सिलेरियो, टाटा टियागो और अपकमिंग डैटसन गो फेसलिफ्ट को कड़ी टक्कर देगी।