Move to Jagran APP

New Indian Scout: इस दिन मार्केट में एंट्री करेगी न्यू जनरेशन इंडियन स्काउट, इन फीचर्स से होगी लैस

टीजर वीडियो से पुष्टि हुई है कि Indian Scout 2 अप्रैल को लॉन्च होगी। साझा किए गए वीडियो में अपकमिंग बाइक के डिजाइन की थोड़ी बहुत डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। यह बाइक कुछ मामलों में पुरानी पीढ़ी की मोटरसाइकिल से समानता रखेगी। साथ में इसमें कई नई आधुनिकों तकनीकों भी शामिल किया जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
यह बाइक 2 अप्रैल को लॉन्च होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता इंडियन मोटरसाइकिल ने नई पीढ़ी की अपनी अपकमिंग Scout को लॉन्च से पहले टीज किया है। इससे जुड़ा एक टीजर वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। नई पीढ़ी की स्काउट में कुछ जरूरी अपग्रेड की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल इनकी जानकारी नहीं आई है। लेकिन इसकी लॉन्च डेट की पु्ष्टि निर्माता ने कर दी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

कब होगी लॉन्च?

टीजर वीडियो से पुष्टि हुई है कि इंडियन स्काउट 2 अप्रैल को लॉन्च होगी। साझा किए गए वीडियो में अपकमिंग बाइक के डिजाइन की थोड़ी बहुत डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। यह बाइक कुछ मामलों में पुरानी पीढ़ी की मोटरसाइकिल से समानता रखेगी। साथ में इसमें कई नई आधुनिकों तकनीकों भी शामिल किया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Indian Motorcycle (@indianmotorcycle)

यूट्यूब पर भी साझा किया गया टीजर

बाइक के वैश्विक प्रीमियर के लिए 30 सेकंड का टीजर यूट्यूब पर पर भी अपलोड किया गया है। टीजर से ज्यादा संकेत नहीं मिलता है। लेकिन मूल स्काउट के साथ 20वीं सदी के शुरुआती कैमरे के उपयोग से पता चलता है कि नया मॉडल अपनी पुरानी स्काउट से कई मामलों में समानता रखेगा।

हाल ही में जारी 2024 इंडियन रोडमास्टर एलीट को प्रसिद्ध इंडियन मोटरसाइकिल रेड पेंट का उपयोग करके एक रंग योजना में उपलब्ध कराया गया था और उम्मीद है कि नया स्काउट भी उसी कलर में पेश किया जाएगा।

Indian Scout का इंजन

वर्तमान में जो इंडियन स्काउट (Indian Scout) पेश की जाती है। उसमें 1133cc वी-ट्विन लिक्विड कूल इंजन दिया जाता है, जो 98 बीएचपी की शक्ति और 98 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। स्काउट लो-स्लंग डिजाइन, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट और चौड़े हैंडलबार के साथ मूल से काफी प्रेरित है। उम्मीद है कि आगामी बाइक में डिजाइन को और भी बेहतर किया जा सकता है जबकि मोटर को कुछ बदलावों के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Upcoming 400cc Bike: यह कंपनी जल्‍द लाएगी 400 सीसी सेगमेंट की नई बाइक, जानें क्‍या होंगी खूबियां