Move to Jagran APP

New Keeway K 300 N बाइक कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ खास

Keeway India का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में KTM 390 Duke और BMW G 310 R को टक्कर देता है। इसके साथ ही ये सिंगल वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। K300 N के लिए रंग विकल्प इसकी एक्स-शोरूम कीमतों को काफी प्रभावित करते है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
New Keeway K 300 N बाइक तीन कलर में उपल्बध
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में कीवे इंडिया ने K300R और K300 N को 2,65,000 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दी है । आज हम आपके लिए इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आए है।

New Keeway K 300 N की टक्कर

Keeway India का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में KTM 390 Duke और BMW G 310 R को टक्कर देता है। इसके साथ ही ये सिंगल वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। K300 N के लिए रंग विकल्प इसकी एक्स-शोरूम कीमतों को काफी प्रभावित करते है। आपको बता दे इनकी कीमत इनके कलर के हिसाब से अलग अलग है।

इंतजार हुआ खत्म ! डीलरशिप पर पहुंचने लगी 2023 Kawasaki Ninja ZX-10R, जानें इससे जुड़ी डिटेल्स

www.jagran.com/automobile/latest-news-2023-kawasaki-ninja-zx-10r-reaches-dealerships-see-details-here-23079597.html

Kawasaki W175 बाइक के लॉन्च से पहले ही जानें ये खास बातें, फीचर्स से लेकर इंजन की दमदार

www.jagran.com/automobile/latest-news-know-these-special-things-before-the-launch-of-kawasaki-w175-bike-23079286.html

New Keeway K 300 N कीमत

मैट व्हाइट की कीमत 2,65,000 रुपये है। वहीं  मैट रेड की कीमत 2,75,000 रुपये है।  इसके साथ ही मैट ब्लैक  की कीमत  2,85,000 रुपये है। आपको बता दे अब K300 N तीन कलर ऑप्शन में मिलता है , लेकिन K300 R पर ग्लॉसी फिनिश के बजाय मैट फ़िनिश में उपलब्ध है। मैट व्हाइट पेंट सबसे किफायती ऑप्शन है और  मैट ब्लैक कलर की सबसे अधिक कीमत हैं । स्टाइल के मामले में सिंगल-पॉड हेडलाइट, नेकेड-रोडस्टर डिज़ाइन, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अंडरबेली एग्जॉस्ट इसमें शामिल है।

New Keeway K 300 N इंजन

कीवे की K300 रेंज में 292.4cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड  इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका मोटर 8,750rpm पर 27.5bhp और 7,000rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके  ट्रांसमिशन को स्लिपर क्लच मैकेनिज्म से फायदा होता है। भारतीय बाजार में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू भी हो जाएगी।