Move to Jagran APP

जल्द आने वाला है Mahindra Scorpio का नया मॉडल, फीचर्स हुए लीक

Mahindra Scorpio के नए मॉडल के फीचर्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक डीजल स्पेक होगा और इस SUV को जून में पेश किया जा सकता है। इसके आलवा इसे कई अपडेट्स भी दिए जा सकते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 07:15 AM (IST)
Hero Image
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नए मॉडल के फीचर्स आए सामने (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा इन दिनों स्कॉर्पियो के नए मॉडल पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक डीजल स्पेक होगा, जिसमें शानदार स्टाइल, बेहतर सुविधाओं और बड़े केबिन सहित कई अपडेट मिल सकते हैं। इस मॉडल को हाल में भारतीय सड़कों पर देखा गया है और कहा जा रहा है कि इस लोकप्रिय SUV को जून में पेश किया जा सकता है।

कैसा होगा अपकमिंग कार का लुक?

महिंद्रा ने नए स्कॉर्पियो को आक्रामक लुक दिया है जो इसके फ्रंट फेसिया में नजर आएगा। इसके अलावा क्रोम फिनिश के साथ एक मल्टी-स्लेटेड ग्रिल और नया महिंद्रा लोगो मिलने की संभावना भी है। एयर-डैम को पहले से ज्यादा चौड़ा बनाया गया है और SUV के प्रोफाइल में बड़ी स्किड प्लेट जोड़ी गई है। साइड पैनल पर एक लंबा पिछला ओवरहांग भी शामिल किया जा सकता है।

SUV के केबिन फीचर्स पहले से लीक हो चुके हैं जिसमें वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और Alexa सपोर्ट मिलेगा। न्यू स्कॉर्पियो में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी है, जिसके सेंटर में एक मल्टी-इन्फो डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले टायर प्रेशर और डायरेक्शन, डोर ओपन/क्लोज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, टेम्परेचर, रेंज, ट्रिप मीटर, एवरेज स्पीड आदि जैसी कई जानकारियां दिखा सकता है।

थार और XUV700 के समान हो सकता है इंजन 

जानकारी के मुताबिक नई स्कॉर्पियो के लिए उसी इंजन विकल्प का इस्तेमाल होगा, जो वर्तमान में थार और XUV700 में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। वहीं, पावर और टॉर्क आउटपुट थार जैसा ही हो सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ सुरक्षा फीचरों की बात करें तो नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी कई अन्य आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं।