Move to Jagran APP

Suzuki Swift पोर्टफोलियो में जुड़ा नया Mocca Cafe Edition, पहले से कितनी एडवांस हुई कार?

भारतीय बाजार में सबसे सफल मॉडलों में से एक माने जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 2021 में 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है हालांकि भारत में कब लॉन्च होगी इसके बारे में ऑटोमेकर ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। (फोटो- 91 व्हील्स)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 27 Mar 2023 08:40 AM (IST)
Hero Image
Suzuki Swift Mocca Cafe Edition में क्या है खास
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी ने 2023 बैंकाक मोटर शो में अपने लोकप्रिय हैचबैक मॉडल स्विफ्ट का एक विशेष 2023 मोका कैफे संस्करण प्रदर्शित किया। मिड-स्पेक VXI वेरिएंट बेस्ड बिल्कुल नए मॉडल को कई अपग्रेड प्राप्त हुए हैं। जिससे इस गाड़ी का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस काफी बदलने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं हैचबैक के टॉप फीचर्स पर।

भारत में कब आएगा ये मॉडल?

भारतीय बाजार में सबसे सफल मॉडलों में से एक माने जाने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 2021 में 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि भारत में कब लॉन्च होगी इसके बारे में ऑटोमेकर ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो 2023 स्विफ्ट मोका कैफे संस्करण में पेस्टल ब्राउन और बेज रंगों के साथ एक विशेष डुअल-टोन पेंट स्कीम है। इसमें चारों ओर डिजाइनर ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और 17-इंच डिजाइनर ब्रॉन्ज-कलर्ड व्हील्स दिए गए हैं।

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition इंटीरियर

हैचबैक में सीटों और डोर ट्रिम्स पर कॉफी के रंग का अनोखा लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड पर ग्लॉसी बेज इंसर्ट, ऑल-न्यू टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, लेदर से लिपटा मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन दिया गया है। यहां तक की इस गाड़ी को आप कीलेस चला सकते हैं।

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition इंजन

2023 स्विफ्ट मोका कैफे एडिशन में वही 1.2-लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी, इनलाइन-चार के-सीरीज इंजन है, जो 89hp की पीक पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह गाड़ी E20 फ्यूल पर चलने में सक्षम है।

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition कीमत

थाईलैंड में 2023 Suzuki Swift Mocca Cafe Edition की कीमत THB 6,37,000 (लगभग 15.38 लाख रुपये) है, साथ ही ऐड-ऑन एक्सेसरीज की कीमत THB 1,14,290 है। यह भारत में टॉप-स्पेक ZXi+ डुअल टोन AMT मॉडल को और अधिक महंगा बनाता है, जिसकी कीमत 8.98 लाख (एक्स-शोरूम) है।