Move to Jagran APP

Tata Nexon facelift: मिड और टॉप मॉडल में मिलने वाले हैं ये धांसू फीचर्स, बस कुछ दिनों का और इंतजार बाकी

Tata Nexon Facelift महज कुछ ही दिनों में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। टाटा नेक्सॉन पहले से अधिक फीचर लोडेड होने वाली है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप नेक्सॉन फेसलिफ्ट को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। 14 सिंतबर तक कंपनी इस फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Wed, 30 Aug 2023 02:25 PM (IST)Updated: Wed, 30 Aug 2023 02:25 PM (IST)
Tata Nexon facelift Variant Wise Features Revealed

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 14 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट बडे अपडेट के साथ आएगी। टाटा नेक्सॉन ईवी को भी अपडेट किया जा रहा है। अगर आप भी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके वेरिएंट वाइज फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।

बेस वेरिएंट

लॉन्च से पहले नेक्सॉन फेसलिफ्ट के वेरिएंट-वाइज फीचर्स का खुलासा हो गया है। नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स में स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स शामिल हैं। 'एस' में सिंगल सनरूफ मिलते हैं, जबकि '+' वेरिएंट में ऑप्शनल पैकेज मिल जाता है।

नेक्सन फेसलिफ्ट बेस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, डीआरएल और टेल लैंप हैं। फीचर्स की लिहाज से देखें तो इसमें 16-इंच स्टील व्हील, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एचवीएसी कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड और 4-इंच एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाते हैं। वहीं सेफ्टी किट में सभी सीटों के लिए सेंट्रल लॉकिंग, ईएसपी, 6-एयरबैग और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट मिल जाता है।

Nexon facelift मिड वेरिएंट (Pure+, Creative, Creative+)

नेक्सॉन फेसलिफ्ट के मिड वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ ऑप्शन, नेक्सॉन प्योर+ से शुरू होता है। अन्य हाइलाइट्स में फुल-एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप स्ट्रिप, रूफ रेल्स और व्हील कैप के साथ 16 इंच के पहिये शामिल हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड फिनिश, सॉफ्ट-टच डोर पैड और रियर एसी वेंट हैं। ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स के साथ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट के केबिन अन्य कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Nexon facelift top-spec variants (Fearless, Fearless+)

नेक्सॉन फियरलेस वेरिएंट की मुख्य विशेषताओं में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, एक्सप्रेस कूलिंग फंक्शन और वन-टच अप/डाउन ड्राइवर साइड पावर विंडो शामिल हैं। इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी वेलकम सिग्नेचर और फॉग लैंप भी मिलते हैं। नेक्सॉन फियरलेस+ में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सबवूफर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटड फ्रंट सीटें और स्लिम बेज़ल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन है। इसमें ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.