2024 Renault Duster की लॉन्च से पहले कई डिटेल्स आई सामने, जानिए पहले से कितन बदल जाएगी ये 7-सीटर एसयूवी
2024 Renault Duster फ्रांसीसी कार निर्माता के सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी डेम प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। नई डस्टर एसयूवी अपने डिजाइन में कई बदलावों के साथ आएगी। परिवर्तनों में नई वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स नई ग्रिल और अपडेटेड एयर इनटेक के साथ एक फिर से डिजाइन किया गया बम्पर शामिल है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 17 Nov 2023 02:54 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault की ओर से 29 नवंबर 2023 को नई Duster SUV पेश की जाएगी। भारतीय बाजार में फिलहाल डिस्कंटीन्यू हो चुकी इस एसयूवी को नए लुक, अपडेटेड इंटीरियर और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही 2024 Renault Duster की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।
2024 Renault Duster को लेकर नई जानकारी आई सामने
ये एसयूवी फ्रांसीसी कार निर्माता के सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी डेम प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। नई डस्टर ICE अवतार के साथ-साथ हाइब्रिड और CNG वर्जन में भी आ सकती है। ये प्लेटफॉर्म रेनो को भविष्य में भी इलेक्ट्रिक डस्टर बनाने का मौका देता है।डिजाइन
नई डस्टर एसयूवी अपने डिजाइन में कई बदलावों के साथ आएगी। परिवर्तनों में नई वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, नई ग्रिल और अपडेटेड एयर इनटेक के साथ एक फिर से डिजाइन किया गया बम्पर शामिल है। इस साइड प्रोफाइल भी अब बदलने वाला है। रियर की बात करें, तो नई डस्टर वाई-आकार के लाइट क्लस्टर और स्पॉइलर के साथ एक ढलान वाली रियर विंडो के साथ आएगी।
यह भी पढ़ें- TVS Motor अब यूरोपीय बाजार में बेचेगी अपने टू-व्हीलर्स, पॉपुलर डिस्ट्रीब्यूटर से मिलाया हाथ